6 महीनों से बिना मुख्य कोच के खेल रही टीम इंडिया, स्मृति मांधना ने कहा- इससे भी फायदा ही होता है

पिछले छह महीनों से मुख्य कोच के बिना खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की उप कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने इसके अच्छे पहलू को देखने पर तरजीह देते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ में अलग-अलग सदस्यों से गुर सीखना फायदेमंद होगा.

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

पिछले छह महीनों से मुख्य कोच के बिना खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की उप कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने इसके अच्छे पहलू को देखने पर तरजीह देते हुए कहा कि कोचिंग स्टाफ में अलग-अलग सदस्यों से गुर सीखना फायदेमंद होगा. पिछले साल दिसंबर में रमेश पोवार को बर्खास्त किए जाने के बाद से महिला क्रिकेट टीम बिना मुख्य कोच के खेल रही है. टीम ने कोचिंग स्टाफ के प्रमुख के बिना ही फरवरी में टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था.

 

मांधना ने बांग्लादेश के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘बीसीसीआई कोच ढूंढ़ रहा है और हमारे पास जल्द ही मुख्य कोच होगा. लेकिन यह खिलाड़ियों के लिए इतनी बड़ी चीज नहीं है. हम सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं. कोचिंग स्टाफ में सभी वास्तव में काफी मदद करते हैं. कभी कभार यह फायदेमंद होता है, नया कोचिंग स्टाफ नए ‘टिप्स’ और नई योजना के साथ आयेगा. अगर मैं इसे सकारात्मक तौर पर लूंगी तो यह अच्छी चीज है.’

 

अप्रैल में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लंबे समय के लिये अनुबंधित करने का फैसला किया था. घरेलू क्रिकेट के दिग्गज अमोल मजूमदार के भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनने की संभावना है. मांधना ने कहा, ‘बतौर टीम यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हमारे चारों ओर क्या हो रहा है. बल्कि ज्यादा अहम यह है कि हम किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं. हमें सीरीज खत्म होने का इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या होता है.’

 

अपनी फॉर्म पर मांधना ने क्या कहा

 

मांधना बांग्लादेश के इस मौजूदा दौरे पर रन बनाने में जूझ रही हैं, वह तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में कुल 52 रन ही बना सकी थीं जबकि पहले और दूसरे वनडे में उन्होंने क्रमश: 11 और 36 रन बनाए थे. इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं नेट में अच्छी बल्लेबाजी कर रही हूं और मैचों में मुझे शुरुआत मिल रही है. अक्सर ऐसा कम ही होता है कि मैं गेंद खेल रही हूं पर टीम के लिए रन नहीं बना पा रही हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रही हूं. मेरे लिए आखिरी मैच काफी पॉजीटिव रहा, मैंने टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन फिर विकेट फेंक दिया. मेरी बल्लेबाजी ठीक है लेकिन एप्लीकेशन में दिक्कत है.’

 

बांग्लादेश टीम को सराहा

 

भारत को पहले वनडे में बांग्लादेश के हाथों शिकस्त मिली थी. यह महिला टीम की 50 ओवर फॉर्मेट में बांग्लादेश के हाथों पहली शिकस्त रही. मांधना ने कहा कि मेजबान टीम ने पिछले एक साल में काफी उन्नति की है. उन्होंने कहा, 'हम पिछले साल एशिया कप में उनसे खेले थे, तब से वे आगे बढ़े हैं. इस तरह के विकेटों पर उनकी बॉलिंग अच्छी है. उन्होंने काफी अच्छी क्रिकेट खेली है.'

 

ये भी पढ़ें

Asia Cup 2023 पर नया हंगामा, जय शाह से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, शेड्यूल जारी करने पर बिगड़ी बात
केएल राहुल के चार साथियों ने उठाया बड़ा कदम, छोड़ा टीम का साथ, भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाला भी शामिल

392 इंटरनेशनल मैच खेल चुका प्रोफेसर बनेगा पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर! वर्ल्ड कप-एशिया कप के लिए करेगा सेलेक्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share