हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. जहां पर आईसीसी महिला चैंपियनशिप (ICC Women's Championship) के अंतर्गत तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश की महिला बैटर फरगाना हक (Fargana Hoque) ने इतिहास रच डाला. फरगाना ने महिला टीम इंडिया के खिलाफ 160 गेंदों पर 7 चौके से 107 रन की पारी खेली. जिससे बांग्लादेश महिला क्रिकेट के इतिहास में शतक जमाने वाली वह पहली महिला बैटर बन गई हैं.
ADVERTISEMENT
फरगाना के शतक से बांग्लादेश ने बनाया मजबूत स्कोर
फरगाना भारत के खिलाफ मीरपुर में सलामी बल्लेबाजी करने आई. उन्होंने पहले विकेट के लिए अन्य सलामी बैटर शमीमा सुल्ताना के साथ 93 रनों की साझेदारी निभाई. हालांकि तभी 78 गेंदों में 5 चौके से 52 रन बनाकर सुल्ताना आउट हो गई. इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने 24 रन बनाए तो रितु मोनी दो रन ही बना सकी. हालांकि एक छोर पर फरगाना ने बल्ला घुमाना जारी रखा और अंत में शोभना के साथ बांग्लादेश की पारी को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. लेकिन मैच की अंतिम गेंद पर फरगाना शतक जड़ने के बाद आउट होकर पवेलियन चली गई. फरगाना ने 160 गेंदों में 7 चौके से 107 रन बनाए और बांग्लादेश महिला क्रिकेट में पहला वनडे शतक जड़ने वाली बैटर बन गई हैं. फरगाना के शतक से बांग्लादेश ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 50 ओवरों में 4 विकेट 225 रन बनाए. महिला टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक दो विकेट स्नेह राणा ही ले सकी.
कौन है फरगाना हक ?
फरगाना की बात करें तो उनका जन्म 19 मार्च साल 1993 में बांग्लादेश के गैबंधा में हुआ था. इसके बाद फरगाना ने करियर के रूप में क्रिकेट को चुना और साल 2008-09 में राजशाही डिवीजन की टीम से खेलते हुए बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय महिला टीम तक का सफर तय किया. फरगाना ने साल 2011 में डेब्यू किया और उसके बाद से लेकर अभी तक बांग्लादेश महिला टीम की नियमित सदस्यों में से एक हैं. इस दौरान फरगाना ने एशियन गेम्स साल 2010 और साल 2014 में बांग्लादेश टीम के साथ सिल्वर मेडल जीता. जबकि साल 2022 में वह बांग्लादेश महिला क्रिकेट में 1000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनीं थी. फरगाना अभी तक बांग्लादेश के लिए 56 वनडे तो 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं.
ये भी पढ़ें :-