श्रेयर अय्यर को KKR का कप्तान बनाए जाने पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर? कहा - अब लीडर की लड़ाई...

 कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा आईपीएल के अगले 2024 सीजन के लिए श्रेयस अय्यर और नितीश राणा को कप्तानी वाली जिम्मेदारी दिए जाने पर गौतम गंभीर ने बड़ी बात कह डाली. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर

श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर

Highlights:

श्रेयस अय्यर और नितीश राणा को लेकर गौतम गंभीर ने क्या कहा ?

KKR ने IPL 2024 के लिए श्रेयस अय्यर को चुना कप्तान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के आगामी सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा कदम उठाया और अपनी टीम KKR का कप्तान श्रेयस अय्यर को चुना. जबकि अय्यर के साथ पिछले 2023 सीजन में अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने वाले नितीश राणा को अब उपकप्तान बनाया. इस तरह अय्यर और राणा को कप्तानी वाली जिम्मेदारी दिए जाने पर बधाई देते हुए गौतम गंभीर ने बड़ी बात कह डाली.

 

गौतम गंभीर ने क्या कहा ?


लखनऊ सुपर जायंट्स से अब आईपीएल के अगले सीजन के लिए गौतम गंभीर पहले ही केकेआर की टीम के लिए बतौर मेंटोर चुने जा चुके हैं. ऐसे में अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान को बधाई देते हुए गंभीर ने ट्विटर पर लिखा कि श्रेयस और नितीश को बधाई. लीडर्स की लड़ाई के लिए तैयार. गंभीर का अब यही ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

 

 

अय्यर ने चोट से की दमदार वापसी


श्रेयस अय्यर की बात करें तो पिछले आईपीएल 2023 सीजन में पीठ की चोट के चलते वह पूरी तरह से बाहर हो गए थे. इस दौरान अय्यर ने लंदन में जाकर अपना इलाज कराया. जिसके बाद फिट होकर टीम इंडिया के लिए दमदार वापसी करते हुए वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. यही कारण है कि केकेआर के मैनेजमेंट ने उन्हें नितीश राणा की जगह अगले सीजन के लिए फिर से अपना कप्तान चुन लिया है. वनडे वर्ल्ड कप में अय्यर ने 11 परियों में दो शतक सहित कुल 530 रन बनाए थे.

 

गंभीर ने केकेआर को दो बार बनाया चैंपियन 


केकेआर की बात करें तो साल 2008 से शुरू होने वाली इस लीग में उनकी टीम ने दो बार साल 2012 और साल 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में ही आईपीएल ख़िताब पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद अब गंभीर बतौर मेंटोर केकेआर को अपने सानिध्य में तीसरा खिताब जिताना चाहेंगे. आईपीएल 2024 के लिए आगामी 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है, जिसमें गंभीर केकेआर की टेबल पर नजर आ सकते हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share