KKR ने जिस पर बरसाए दो करोड़, उस खिलाड़ी के IPL 2024 खेलने पर संकट, जानें क्या है मामला ?

अफगानिस्तान के लाजवाब मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान को IPL 2024 सीजन के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स ने दो करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया.

Profile

SportsTak

मुजीब उर रहमान

मुजीब उर रहमान

Highlights:

IPL 2024 के लिए केकेआर को लग सकता है बड़ा झटका

मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान की टीम से खेलते नजर नहीं आए

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने हाल ही में मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी को देश से अधिक टी20 लीग्स को प्राथमिकता देने के चलते अगले दो साल तक एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं देने की बात कही थी. इस जानकारी के सामने आते ही अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम में नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी तो यूएई के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलते नजर आए. लेकिन आईपीएल 2024 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान पर दो करोड़ बरसाए. लेकिन मुजीब अफगानिस्तान के लिए खेलते नजर नहीं आए. जिसके चलते अब उनके आईपीएल 2024 में खेलने पर बड़ा संकट नजर आ रहा है.

 

नवीन और फारूकी की वापसी 


यूएई के खिलाफ मैच के दौरान जैसे ही नवीन और फारूकी अपने देश की जर्सी में खेलते नजर आए. इसके बाद एसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जब इन खिलाड़ियों से संपर्क किया तो दोनों ने अपने देश की टीम से खेलने की मजबूत इच्छा सामने रखी. जिससे दोनों को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इसके बावजूद तीनों खिलाड़ियों के मामले की जांच के लिए जो समिति बनाई गई थी. वह अपना काम अंत तक करके रिपोर्ट हमें सौंपेगी.

 

बीबीएल में खेल रहे हैं मुजीब 


वहीं नवीन और फारूकी की वापसी के बाद मुजीब खेलते नजर नहीं आए. क्योंकि वह इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम से टी20 लीग में खेल रहे हैं. इस पर मुजीब के क्लब मेलबर्न रेनेगेड्स के मैनेजमेंट ने कहा कि हमें मुजीब और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मामले की जानकारी है. हमारी इस मामले पर अभी तक एसबी की तरफ से कोई बातचीत नहीं हुई है कि बीबीएल के लिए मुजीब की उपलब्धता पहले के प्लान से बदल सकती है. मुजीब को लेकर एसीबी ने पहले ही कहा था कि वह बीबीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसलिए क्लब लीग के बाकी सीज़न के लिए उनके समर्थन में है.

 

जानें क्या है मामला ?


वहीं मामले की बात करें तो नवीन, मुजीब और फारूकी तीनो ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ होने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने में देरी लगाई. जिसके चलते एसबी ने बड़ा कदम उठाते हुए कहा था कि अगर ये तीनो खिलाड़ी देश की टीम से ज्यादा लीग्स को प्राथमिकता देते हैं तो फिर अगले दो साल तक उन्हें एनओसी जारी नहीं हो सकती है. यही कारण है कि नवीन और फारुकी ने तो वापसी कर डाली. लेकिन मुजीब को लेकर अभी संकट बना हुआ है. अगर इस मामले को मुजीब ने जल्दी हल नहीं किया तो अगले सीजन IPL 2024 में उनके खेलने पर संकट आ सकता है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

T20I में शतक जड़कर रहमनुल्लाह गुरबाज ने किया बड़ा करिश्मा, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका में सौमी पांडेय की हैट्रिक और आदर्श के शतक से जीता भारत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से धो डाला

बाबर आजम के लिए साल 2023 बना 'काल', 9 टेस्ट पारी में नहीं जड़ सके एक भी फिफ्टी, आंकड़े खोलते पोल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share