'हार्दिक पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी', MI के कप्‍तान को लताड़ते हुए बोले डिविलियर्स- वो खुद को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं, हमेशा सीना तान के...

एबी डिविलियर्स का कहना है कि हार्दिक‍ पंड्या अपनी असफलता छुपाने के लिए नकली बॉडी लैंग्‍वेज दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्‍हें आत्मविश्वास की मानसिकता अपनाने की जरूरत है

Profile

किरण सिंह

डिविलियर्स का कहना है कि पंड्या को शेखी बघारने की जरूरत नहीं है

डिविलियर्स का कहना है कि पंड्या को शेखी बघारने की जरूरत नहीं है

Highlights:

डिविलियर्स का कहना है कि पंड्या को शेखी बघारने की जरूरत नहीं है

पंड्या नकली बॉडी लैंग्‍वेज दिखाने की कोशिश करते हैं

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या को जमकर लताड़ा. उन्‍होंने साफ साफ कहा कि पंड्या की कप्‍तानी अहंकार से भरी है और वो खुद  को बहादुर दिखाने की कोशिश करते हैं. टीम के अधिक अनुभवी खिलाड़ी उनकी झूठी बहादुरी को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. डिविलियर्स का मानना है कि पंड्या की मन को शांत रखने की शैली असली नहीं लगती.  

 

हार्दिक पंड्या को इस सीजन के आगाज से पहले रोहित शर्मा की  जगह मुंबई इंडियंस का नया कप्तान बनाया था, मगर बतौर कप्‍तान उनका पहला सीजन मुंबई के साथ काफी खराब रहा. पांच बार की चैंपियन मुंबई आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम है. फैंस भी फ्रेंचाइजी और पंड्या से काफी नाराज हैं. पंड्या को मुकाबलों के दौरान फैंस की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-

 

हार्दिक पंड्या की कप्तानी का स्‍टाइल खुद को बहादुर दिखाने का है. यह एक तरह से अहंकार से भरी है. 

 

असफलता छुपाने की कोशिश कर रहे हैं पंड्या


डिविलियर्स का कहना कि पंड्या अपनी असफलता छुपाने के लिए नकली बॉडी लैंग्‍वेज दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.  उन्होंने कहा-

 

मुझे नहीं लगता कि वो मैदान पर जिस तरह से चलते हैं वह हमेशा वास्तविक होता है, लेकिन उन्होंने तय कर लिया है कि उनकी कप्तानी का तरीका यही है. लगभग एमएस धोनी की तरह. शांत, सौम्य, हमेशा अपना सीना तान के रखते हैं.

 

पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्‍तान के रूप में सफल रहे थे. उन्‍होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को डेब्‍यू सीजन में चैंपियन बनाया था, जबकि दूसरे सत्र में फाइनल तक का सफर तय किया.

डिविलियर्स का कहना है कि पंड्या की जो शैली मुंबई इंडियंस में फ्लॉप हुई, वो उनकी पिछली फ्रेंचाइजी में काम करती थी क्योंकि उस टीम में युवा खिलाड़ी अधिक थे. 

 

गुजरात वाला अंदाज मुंबई में नहीं चल सकता

साउथ अफ्रीका के इस पूर्व दिग्गज का कहना है कि जब आप बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, तो वे बॉडी लैंग्‍वेज में दिलचस्पी नहीं लेते हैं. यह गुजरात में काम करता था, जहां यह एक युवा टीम थी. कभी-कभी, अनुभवहीन खिलाड़ी उस तरह के नेतृत्व का पालन करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा- 

 

आपको दिखावटी बहादुरी की जरूरत नहीं है.

 

डिविलियर्स ने पंड्या को कप्तानी को लेकर सलाह देते हुए कहा कि उन्‍हें अपनी ‘बहादुरी’ से बाहर निकलने या आत्मविश्वास की मानसिकता अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा-

 

मुझे ग्रैम स्मिथ याद हैं. वो टीम के लिए वहां मौजूद थे. एक युवा के रूप में मुझे केवल अनुसरण करना था. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी पहले से है. ऐसे में आपको संयमित रहने की जरूरत है. आपको मैच जीतने के तरीके के बारे में कुछ जानकारी देने की जरूरत है. आपको शेखी बघारने की जरूरत नहीं है.

 

हालांकि डिविलियर्स ने ये भी साफ कर दिया है कि वो पंड्या को निशाना नहीं बना रहे है और उन्हें खेलते हुए देखना पसंद है. 

 

ये भी पढ़ें-

'हमें छोड़कर मत जाना, हमें तकलीफ मत दो', रोते हुए गौतम गंभीर से कहने लगा KKR का जबरा फैन, हाथ जोड़कर की अपील, Video

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share