IPL 2024 में खेल रहे 250 क्रिकेटरों में से सिर्फ इस एक खिलाड़ी के लिए चिंता में पड़ा BCCI और पूरा देश, अचानक बढ़ी सबकी धड़कनें

Yashasvi Jaiswal Poor form: यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में देखा जा रहा था लेकिन आईपीएल 2024 के 4 मैचों में ये बल्लेबाज सिर्फ 39 रन ही बना पाया है. 

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान डिफेंस करते ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल

मैच के दौरान डिफेंस करते ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल

Highlights:

Yashasvi Jaiswal Poor form: राजस्थान रॉयल्स के ओपनिंग बैटर यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा और बीसीसीआई को चिंता में डाल दिया है

Yashasvi Jaiswal Poor form: यशस्वी जायसवाल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और अब तक खेले गए 4 मैचों में सिर्फ 39 रन ही बनाए हैं

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भले ही आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी नहीं कर रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में यानी की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबकुछ इस खिलाड़ी पर ही निर्भर होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में वो खिलाड़ी खेलेंगे जिनपर फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में सेलेक्टर्स की पैनी नजर है. सभी टीमों को मिलाकर आईपीएल 2024 में कुल 250 क्रिकेटर्स खेल रहे हैं. लेकिन इस बीच एक क्रिकेटर ऐसा है जिसने बीसीसीआई और रोहित शर्मा को गहरी चिंता में डाल दिया है. हम युवा ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बात कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऐसा प्रदर्शन किया जिसके बाद उनकी तुलना बड़े बड़े बल्लेबाजों से की जाने लगी. ये वही बल्लेबाज हैं जिन्हें रोहित शर्मा का नया ओपनिंग पार्टनर बताया जाने लगा था. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में जायसवाल का बल्ला अब तक पूरी तरह खामोश रहा है.

 

आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहे हैं यशस्वी


वर्तमान में चल रहे आईपीएल 2024 में अगर हम यशस्वी जायसवाल की फॉर्म की बात करें तो ये टीम इंडिया, सेलेक्टर्स और रोहित शर्मा के लिए चिंता की बात है. राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेल चुकी है. टीम तो अच्छा प्रदर्शन कर रही है लेकिन जायसवाल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. राजस्थान ने अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ खेला था. इस मुकाबले में जायसवाल सिर्फ 24 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. दूसरे मुकाबले में राजस्थान की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स के साथ थी लेकिन इस मैच में भी जायसवाल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.

 

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा मैच मुंबई इंडियंस के साथ था. इसमें भी जायसवाल फ्लॉप रहे और 10 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे मैच में राजस्थान की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ थी और इस मैच में ये बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाया. यानी की 4 मैचों में जायसवाल अब तक सिर्फ 39 रन ही बना पाए हैं जहां उनकी औसत 9.75 की है.

 

धमाकेदार रहा था साल 2023 सीजन


राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल के लिए साल 2023 सीजन धमाकेदार रहा था. इस सीजन में इस बल्लेबाज ने जमकर रन बनाए. जायसवाल ने पिछले साल आईपीएल के 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 525 रन ठोके थे. इसमें उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक थे. वहीं उनकी औसत 48.08 की थी.

 

बता दें कि आईपीएल 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन का ही ये नतीजा था कि उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला था. लेकिन डेब्यू मैच में ये खिलाड़ी फ्लॉप रहा था. जायसवाल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

 

इंग्लैंड सीरीज में ठोके रिकॉर्ड 712 रन


यशस्वी जायसवाल के पास क्लास और तकनीक को पहले से ही थी लेकिन असली कमाल इस बल्लेबाज ने उस वक्त किया जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टरन बनाया गया था और जायसवाल ने वो प्रदर्शन किया जो हमेशा के लिए इतिहास में कैद हो गया. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में जायसवाल ने 712 रन ठोके थे. इस दौरान जायसवाल के बल्ले से कुल 2 दोहरे शतक और 3 अर्धशतक ठोके थे. वहीं जायसवाल की स्ट्राइक रेट 79.91 की थी. जायसवाल ने इस दौरान रिकॉर्ड 26 छक्के लगाए थे. जायसवाल की औसत भी कमाल की थी. इस बल्लेबाज ने 89.00 की औसत के साथ ये रिकॉर्ड रन बनाए थे.

 

जायसवाल वर्तमान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जायसवाल ने 1028 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ये बल्लेबाज 10वें पायदान पर है.

 

अफगानिस्तान के खिलाफ भी ठीक ठाक रहा था प्रदर्शन

 

टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया में मौका मिला. लेकिन बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. जायसवाल को सिर्फ 2 मैच मिले और इस दौरान इस बल्लेबाज ने 36 की औसत से कुल 72 रन बनाए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 180 की रही. जबकि जायसवाल के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक ही निकला.

 

करियर


यशस्वी जायसवाल के करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 9 टेस्ट मैचों में 68.53 की औसत के साथ और 70.07 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1028 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक, 2 दोहरे शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. वहीं 17 टी20 मुकाबलों में जायसवाल ने 33.47 की औसत के साथ कुल 502 रन ठोके हैं. टी20 में जायसवाल की औसत 33.47 और स्ट्राइक रेट 161.94 की रही है. जायसवाल ने टी20 में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल की बात करें तो 41 मैचों में इस बल्लेबाज ने 30.27 की औसत और 148.59 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1211 रन बनाए हैं. जायसवाल ने इस दौरान 1 शतक और 8 अर्धशतक ठोके हैं. जायसवाल ने अब तक टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू नहीं किया है.

 

बता दें कि जायसवाल की खराब फॉर्म इसलिए भी चिंता की बात है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाका करने के बाद कहा जा रहा था कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जरूर खेलेगा. लेकिन अगर जायसवाल पूरे आईपीएल 2024 में फ्लॉप रहते हैं तो उनके सेलेक्शन पर सवाल उठ सकते हैं. भारत को इसलिए भी इस बल्लेबाज की जरूरत है क्योंकि रोहित और जायसवाल का ओपनिंग में कॉम्बिनेशन शानदार है. और क्रिकेट के नजरिए से अक्सर लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन विरोधी टीमों पर भारी पड़ता है. 

 

ये भी पढ़ें:

'टीम बनाकर आपस में मैच खेलो और फिर...', लालू यादव किस मामले में खड़े हुए थे BCCI के खिलाफ, जानिए पूरी कहानी

Forgotten Heroes: कहां है शेन वॉर्न का वो बवंडर? रफ्तार देख जिसे IPL में मिला नया नाम, जांच के लिए भारतीय गेंदबाज को जाना पड़ा था ऑस्‍ट्रेलिया

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share