SRH vs CSK, Ruturaj Gaikwad : आईपीएल 2024 सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स से उसके घर में हारने के बाद चेन्नई की टीम हैदराबाद के सामने भी उसके घर में 6 विकेट से बुरी तरह हार गई. इस तरह लगातार मिलने वाली हार के बाद चेन्नई के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द बाहर आया और उन्होंने बताया कि कहां पर टीम से बड़ी गलती हो रही है.
ADVERTISEMENT
ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?
हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 165 रन ही बना सकी जबकि उसने आखिरी के पांच ओवर्स में सिर्फ 38 रन ही बनाए. जिससे चेन्नई की टीम मजबूत स्कोर नहीं बना सकी. इस पर सीएसके के कप्तान गायकवाड़ ने कहा,
ये धीमी पिच थी और हैदराबाद के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बढ़िया गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हम आखिरी के पांच ओवरों का फायदा नहीं उठा सके. जबकि इससे पहले हम एक बढ़िया स्थिति में थे. काली मिट्टी की पिच में धीमेपन की हमें उम्मीद थी और जैसे-जैसे गेंद पुरानी हुई विकेट धीमा होता चला गया. उन्होंने हमसे ज्यादा परिस्थिति का फायदा उठाया.
हैदराबाद से आसानी से जीता मैच
वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे (45) और रवींद्र जडेजा (31) की बेहतरीन पारी के दमपर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने पहले 12 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के से 37 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद एडन मार्करम ने 36 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 50 रनों की पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने आसानी से 18.1 ओवरों में चार विकेट पर 166 रन बनाकर मैच अपने नाम कर डाला.
ये भी पढ़ें :-
IPL 2024 : CSK का कप्तान बनते ही ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले पर लगा जंग, 4 मैच में बनाए सिर्फ 88 रन, सामने आई ये बड़ी कमजोरी
IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video