DC vs KKR : आईपीएल के मंच में हर साल एक से बढ़कर एक युवा गेंद और बल्ले से धमाल मचाकर अपना नाम बनाते हैं. इस कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स से खेलने वाले मयंक यादव के बाद अब केकेआर के अंगकृष रघुवंशी का नाम भी जुड़ गया है. जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर केकेआर के मालिक शाहरुख़ खान के सामने विशाखापत्तनम के मैदान पर 27 गेंदों में 54 रन की धमाकेदार पारी से सभी का दिल जीता. इसके बाद रघुवंशी ने उस खिलाड़ी का नाम बताया, जिनसे सीखकर वह आईपीएल के मंच तक पहुंचे.
ADVERTISEMENT
मुंबई के खिलाड़ी को बताया गुरु
दिल्ली में पैदा होने और 11 साल की उम्र में मुंबई शिफ्ट होने वाले रघुवंशी अब मुंबई की राज्य टीम से ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल डेब्यू पर धमाकेदार फिफ्टी जड़ने के बाद रघुवंशी ने कहा,
अभिषेक नायर मेरे गुरु हैं और उनकी वजह से ही सबकुछ है. क्योंकि जिस तरह से वह मेरी प्रैक्टिस करवाते हैं और कठिन हालातों को बनाकर मुझे खेलने को कहते हैं. उससे मुझे काफी मदद मिली. जब मैंने पहली पारी खेली उसके बाद से लेकर अभी तक मैंने क्या खाया, क्या प्रैक्टिस में किया और जो कुछ भी किया, हर एक चीज में वह मेरे साथ रहते हैं और उस पर मुझे समझाते रहते हैं.
रघुवंशी का नायर से कनेक्शन
अभिषेक नायर भी मुंबई से आते हैं और वह आईपीएल में साल 2008 सीजन से लेकर साल 2010 तक मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुके हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद 40 साल के हो चुके अभिषेक नायर तमाम युवा खिलाड़ियों को कोचिंग दे रहे हैं और इनमे से एक रघुवंशी भी हैं. 18 साल के रघुवंशी को अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और साल 2022 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में रघुवंशी ने युगांडा के खिलाफ 144 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. जबकि यश धुल की कप्तानी में रघुवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता भी बने थे. घरेलू क्रिकेट करियर में मुंबई के लिए रघुवंशी अभी तक 5 लिस्ट ए मैचों में 133 रन जबकि सात टी20 मैचों में मुंबई के लिए 138 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-