चेन्नई सुपर किंग्स को सीजन की छठी हार मिली है. गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद में सीएसके को 35 रन से हरा दिया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बल्ले से शतक निकले जिसका नतीजा ये रहा कि 20 ओवरों में गुजरात ने 3 विकेट गंवा 231 रन ठोके. लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट गंवा 196 रन पर ही ढेर हो गई. ऐसे में अगर चेन्नई को प्लेऑफ्स की रेस में बने रहना है तो टीम को आगे के मुकाबले जीतने होंगे.
ADVERTISEMENT
चेन्नई के दोनों ओपनर्स सिर्फ दो रन के भीतर ही पवेलियन लौट गए. वहीं टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी कुछ खास नहीं कर पाए. गायकवाड़ के आउट होते ही टीम मुश्किल में आ गई और चेन्नई ने 10 रन के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए. हालांकि डेरिल मिचेल और मोइन अली ने पारी को संभाला और दोनों के बीच 109 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने अंत में लक्ष्य को 48 गेंद पर 113 रन पर ला दिया. लेकिन इस बीच मोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की और दोनों को पवेलियन भेजा और फिर शिवम दुबे को भी आउट कर चेन्नई को मैच से बाहर कर दिया. अंत में राशिद ने रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर का विकेट लिया जिससे चेन्नई हार की कगार पर पहुंच गई.
लोगों को धोनी की बैटिंग पोजिशन पर बात नहीं करनी चाहिए
धोनी इसके बाद नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आए और फाइनल ओवर में तीन लंबे छक्के लगाए. धोनी फैंस का जिस तरह मनोरंजन करते हैं उन्होंने इस बार भी वही किया. पंजाब के खिलाफ नीचे आने के चलते उनपर सवाल उठे थे. लेकिन इस बार सहवाग ने माही पर बड़ा बयान दिया. सहवाग ने कहा कि धोनी के बैटिंग पोजिशन को लेकर जो सवाल उठ रहे हैं उसपर विराम लगना चाहिए.
सहवाग ने कहा कि हमें धोनी की बैटिंग पोजिशन को लेकर ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए. उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना चाहिए. उनकी मर्जी है. अगर आप मैच जीतना चाहते हो तो जिस फॉर्म में धोनी हैं वो कमाल है. दूसरे बल्लेबाजों को धोनी का साथ देना होगा. मुझे लगा कि मिचेल और अली ने सुदर्शन और गिल की तरह प्रदर्शन नहीं किया. टीम में से किसी को शतक बनाना चाहिए था. जडेजा और दुबे को 20 गेंद पर अर्धशतक ठोकना चाहिए.
सहवाग ने आगे बताया कि मैं किसी डिबेट में नहीं पड़ना चाहता. वो जहां बल्लेबाजी करना चाहते हैं वो सही है. उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया. किसी को परवाह नहीं कि चेन्नई जीते या हारे. सभी धोनी को देखने आते हैं.
ये भी पढ़ें-