IPL 2024: 'उसमें अभी भी घमंड है', रियान पराग बना रहे हैं रन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

IPL 2024: ब्रैड हॉग ने रियान पराग की तारीफ की है लेकिन ये भी कहा है कि उनमें अभी भी घमंड है. हालांकि वो इसे अच्छे से इस्तेमाल करना जान गए हैं.

Profile

Neeraj Singh

अर्धशतक ठोकने के बाद बेहद शांत दिखते रियान पराग

अर्धशतक ठोकने के बाद बेहद शांत दिखते रियान पराग

Highlights:

IPL 2024: रियान पराग आईपीएल 2024 में बेहतरीन फॉर्म में हैं

IPL 2024: ब्रैड हॉग ने रियान को लेकर कहा कि उनमें अभी भी घमंड है

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग ने राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग की तारीफ की है.  ब्रैड हॉग ने कहा है कि रियान ने खुद को साबित किया है और ये दिखाया है कि वो अब समझदार बन चुके हैं. रियान पराग साल 2019 से राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. लेकिन साल 2024 सीजन में जाकर ये बल्लेबाज कमाल दिखा पाया है. रियान ने अब तक खेले गए 4 मैचों में कुल 185 रन ठोक दिए हैं. पराग की औसत 92.50 की है. वहीं ये सीजन उनके लिए बेस्ट आईपीएल सीजन बनता जा रहा है. साल 2022 में इस बल्लेबाज ने 17 मैचों में सिर्फ 183 रन ही बनाए थे.

 

रियान बदल चुके हैं


टीम मैनेजमेंट ने भी रियान पर भरोसा जताया है और उनका सपोर्ट किया है. वो टीम के लिए इस सीजन में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक कामयाब रहे हैं. राजस्थान की टीम को अब तक टूर्नामेंट में एक भी हार नहीं मिली है और इसमें सबसे अहम योगदान रियान पराग की पारी का ही रहा है.

 

बता दें कि 22 साल का ये बल्लेबाज पहले ही टीम के लिए कई अहम पारियां खेल चुका है. लेकिन इन सबके बीच हॉग ने बड़ा बयान दिया है. हॉग ने कहा कि भले ही राजस्थान जीत रही है और पराग अच्छा कर रहे हैं लेकिन टीम तभी और ज्यादा मजबूत होगी जब टीम के भीतर संदीप शर्मा की वापसी होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे ज्यादा बैलेंस टीम है. मुझे उनकी पूरी टीम काफी ज्यादा पसंद है. लेकिन जब संदीप शर्मा पूरी तरह फिट होंगे तभी कमाल हो पाएगा और टीम को छठा गेंदबाजी ऑप्शन मिल पाएगा.

 

रियान में लेकिन अभी भी घमंड है


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में ये भी कहा कि पराग का एटीट्यूड भले ही बदल चुका है लेकिन उनमें अभी भी घमंड है लेकिन अब मैच्यूर हैं. उन्हें पता है कि उन्हें अपना ईगो कब दिखाना है और कब नहीं. मैं जब रियान पराग को देख रहा हूं तो मुझे वो काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं. आईपीएल इतिहास में अर्धशतक ठोकने वाले वो सबसे युवा गेंदबाज हैं. मुझे उनकी एनर्जी काफी ज्यादा पसंद और वो जिस तरह से फील्डिंग करते हैं वो भी कमाल है. मुझे लगता है कि वो पिछले साल से और ज्यादा मैच्यूर हो चुके हैं. मैं ये अलग तरीके से नहीं कह रहा हूं कि उनमें अभी भी घमंड है. बल्कि मैं उनकी तारीफ ही कर रहा हूं कि वो इसे कंट्रोल कर पा रहे हैं. उन्हें अब खुद पर विश्वास हो चुका है और वो अब खुद को और टीम को लेकर काफी ज्यादा चिंता में हैं.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 में खेल रहे 250 क्रिकेटरों में से सिर्फ इस एक खिलाड़ी के लिए चिंता में पड़ा BCCI और पूरा देश, अचानक बढ़ी सबकी धड़कनें

IPL: विराट कोहली के साथ RCB के लिए खेलेंगे रोहित शर्मा? मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिताब जीतने वाले क्रिकेटर ने ये क्या कह दिया

MI vs RCB IPL 2024: हार्दिक पंड्या vs विराट कोहली की टक्‍कर, जानें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का Head to Head Record और LIVE streaming की डिटेल्‍स

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share