Gautam Gambhir : आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर के लिए बतौर मेंटोर काम करने वाले गौतम गंभीर ने अब अपने क्रिकेट करियर को याद करके दिल खोलकर बातें कह डाली. गौताम गंभीर का मानना है कि उन्होंने कभी-कभी मैदान के अंदर अग्रेसिव होने के चलते ऐसी चीजें की हैं, जिसे वह नहीं करना चाहते थे. इसके अलावा कप्तानी को लेकर गंभीर ने बताया कि जब तक आपकी टीम का कप्तान अटैकिंग नहीं होगा. तब तक आपकी टीम भी मैदान में अटैक करके नहीं खेल सकती है.
ADVERTISEMENT
गौतम गंभीर ने कही दिल की बात
केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन में टॉप पर पहुंचाने वाले गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में कहा,
जब तक एक कप्तान अटैकिंग तरीका मैदान में नहीं दिखाएगा, तब तक उनकी टीम कभी अटैकिंग तरीके से नहीं खेल सकती है. कभी-कभी बतौर कप्तान आपको ऐसे काम मैदान में करने पड़ते हैं, जो आप नहीं करना चाहते हैं. कई बार जब भी पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुहे भी एहसास होता है कि ऑन फील्ड मुझे वैसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन अगर मैं वह सब नहीं करूंगा तो मेरी टीम फिर अग्रेसिव तरीके से नहीं खेल सकेगी. एक कप्तान की बड़ी भूमिका होती है और कई बार लोगों को लगता है कि बड़ा शांत किस्म का शख्स होना चाहिए. लेकिन ये कभी-कभी काम भी नहीं करता है.
गंभीर ने आगे कहा,
कभी-कभी पूरी टीम को आगे बढ़ाने के लिए आपको आगे बढ़ना होता है. जब दबाव की स्थिति आती है तो पूरी टीम के खिलाड़ी सबसे पहले कप्तान की तरफ देखते हैं. क्योंकि अगर कप्तान का सिर झुक गया तो पूरी टीम के कंधे झुक जाएंगे. इसलिए मेरे हिसाब से एक कप्तान मैदान में क्या कर रहा है, उस आधार पर जज नहीं करना चाहिए.
गंभीर और कोहली में हुई थी तीखी बहस
गौतम गंभीर की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उनकी शाहिद अफरीदी से बहस काफी चर्चा का विषय बनी थी. जबकि इसके बाद आईपीएल 2023 सीजन के दौरान गंभीर की विराट कोहली से काफी तीखी बहस हुई थी. लेकिन आईपीएल 2024 सीजन में केकेआर का मेंटोर बनने के बाद कोहली और गंभीर न सिर्फ एक दूसरे को गले लगते नजर आए बल्कि दोनों के बीच काफी बातचीत भी हुई. जिससे गंभीर और कोहली केबीच तकरार वाला मामला अब ठंडा पड़ चुका है.
ये भी पढ़ें :-