GT vs RCB: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, ग्लेन मैक्सवेल की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

GT vs RCB: बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अमहदाबाद में हो रहा है.

Profile

Neeraj Singh

मैदान पर एक्शन में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी

मैदान पर एक्शन में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी

Highlights:

GT vs RCB: आरसीबी की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है

GT vs RCB: गुजरात टाइटंस की टीम को पिछले मुकाबले में हार मिली थी

GT vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन के 45वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना अपने घरेल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलंजर्स बेंगलुरु से होगा. इसके लिए मैदान में आते ही आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें को टीम ने एक बदलाव किया है. ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है. जबकि गुजरात टाइटंस की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

टॉस जीतने के बाद फाफ डुप्लेसी ने कहा कि लोकल बॉयज से पता चला कि यहां की पिच पर चेज करना सही रहेगा. पिछले दो मैचों में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही है. वहीं टीम ने तेजी से स्कोर किया है. टीम अलग दिशा में जा रही है. मैक्सवेल की वापसी हुई है. उम्मीद है कि वो गुजरात की स्पिन को अटैक करेंगे. उनकी यही ताकत है.


आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक विराट कोहली वाली आरसीबी की टीम जहां 9 मैचों में सिर्फ दो में ही जीत दर्ज कर सकी है और उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. वहीं गीक की कप्तानी वाली गुजरात की टीम 9 मैचों में चार जीत हासिल करके अंकतालिका में सातवें पायदान पर काबिज है. जिसके चलते गुजरात को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो हर हाल में आरसीबी को हराना होगा.

 

 


हेड टू हेड

 

आईपीएल में अब तक बेंगलुरु और गुजरात के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में गुजरात ने 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरु एक जीत ही अपने नाम कर सकी है. ऐसे में आज बेंगलुरु इस रिकॉर्ड को 2-2 से बराबर करना चाहेगी और गुजरात बढ़त बनाए रखना चाहेगी. 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

 

आरसीबी XI: विराट कोहली,  फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विल जैक्स , रजत पाटीदार,  ग्लेन मैक्सवेल,  कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा 9 मोहम्मद सिराज, यश दयाल, स्वप्निल सिंह

 

गुजरात टाइटंस XI: शुभमन गिल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया,  शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा
 

ये भी पढ़ें :- 

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल की मुराद हुई पूरी, पिता के सामने फिफ्टी जड़कर किया सैल्यूट, जीत के बाद परिवार से की ख़ास मुलाकात, दिल जीत लेगा ये Video
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share