RR vs PBKS : राजस्थान की हार से केकेआर ने रचा इतिहास, आईपीएल में पहली बार गौतम गंभीर की फ्रेंचाइजी ने किया ऐसा

RR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम को जैसे ही पंजाब किंग्स के सामने हार मिली, उससे गौतम गंभीर वाली केकेआर ने बड़ा करिश्मा कर डाला.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान केकेआर की टीम

आईपीएल 2024 में एक मैच के दौरान केकेआर की टीम

Highlights:

RR vs PBKS : राजस्थान को पंजाब के सामने 5 विकेट से मिली हार

RR vs PBKS : केकेआर ने लीग स्टेज में रचा इतिहास

RR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें राजस्थान की टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इतिहास रच डाला. राजस्थान की हार से आईपीएल के 16 सालों के इतिहास में पहली बार अब लीग स्टेज में केकेआर की टीम अंकतालिका में टॉप पर जगह बनाते हुए प्लेऑफ के मुकाबले खेलने वाली है.

 

केकेआर का बड़ा कमाल 


दरअसल, 12 मैचों में 16 अंक से संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के पास केकेआर को पछाड़कर बाकी के दो मैच जीतते हुए 20 अंक हासिल करने का मौका था. लेकिन राजस्थान की टीम पंजाब के सामने अपने 13वें मुकाबले में हार गई. जिससे राजस्थान के नाम अब 13 मैचों में आठ जीत से 16 अंक है, जबकि उनकी टीम अंतिम मुकाबला जीतती है तो वह 18 अंकों तक ही जा सकेगी. वहीं दूसरी तरफ केकेआर की टीम 13 मैचों में 9 जीत और एक मैच रद्द होने से 19 अंक लेकर टॉप पर चल रही है और अब उसे इस स्थान से कोई भी पछाड़ नहीं सकेगा. यही कारण है कि आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब केकेआर की टीम अंकतालिका में टॉप स्थान हासिल करने के बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेलेगी.

 

केकेआर के पास फाइनल में जाने के दो मौके 


केकेआर की टीम के प्लेऑफ की बात करें तो उसे फाइनल में जाने के लिए एक नहीं बल्कि दो मौके मिलेंगे. केकेआर की टीम 21 मई को अंकतालिका में नंबर दो पर रहने वाली अन्य टीम के साथ क्वालीफायर-वन का मुकाबला खेलेगी. जबकि इसमें वह हार जाती है तो उसे फाइनल में जाने के लिए 24 मई को होने वाले क्वालीफायर-टू में भी खेलने का मौक़ा मिलेगा. इतना ही नहीं अगर केकेआर की टीम क्वालीफायर-वन में ही जीत दर्ज कर लेती है तो वह सीधा 26 मई को होने वाले आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल खेलती नजर आएगी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटोरशिप में केकेआर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और साल 2012 व साल 2014 के बाद अब आईपीएल खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेगी.   

 

ये भी पढ़ें :- 

T20 World Cup 2024 के लिए 5 महीनों में तैयार हुआ वानखेडे से बड़ा स्टेडियम, भारत एक वॉर्म अप समेत 4 मैच यहां खेलेगा

IPL Backstage : आईपीएल की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हो गई सिर-फुटौव्वल, अपने ही बोर्ड से भिड़ गए खिलाड़ी
IPL Forgotten Heroes : धोनी के साथ दो बार IPL चैंपियन बना ये जांबाज, जानें कौन है रंगारंग लीग का ये गुमनाम स्टार ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share