IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन हार के बाद पहली बार जीत का स्वाद चखा. हार्दिक की कप्तानी वाली मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया और फिर 29 रन से जीत दर्ज की तो हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का हाल बयां करते हुए एक खिलाड़ी को हीरो बता डाला.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने पहली जीत के बाद क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस के लिए अपनी कप्तानी में पहली जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा,
मुझे जीत के एहसास को महसूस करके अच्छा लग रहा है. बहुत अधिक कठिन परिश्रम और क्लीयर माइंडसेट के साथ सबकुछ सही समय पर क्लिक हुआ. हम आगे के मैचों में कुछ टैक्टिकल चेंज कर सकते हैं लेकिन अभी टीम कॉम्बिनेशन अच्छे से सेटल नजर आ रहा है. ड्रेसिंग रूम में बहुत अच्छा माहौल और प्यार है. सभी एक-दूसरे को काफी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. मेरी टीम के सभी लोगों का मानना था कि फॉर्म में आने के लिए हमें बस एक जीत की जरूरत है. इस मैच से हमारी बेहतरीन शुरुआत हुई और 6 ओवर में 70 रन से अधिक बनाना वाकई शानदार होता है. मौके पर सभी खरे उतरे और ये देखना शानदार रहा.
रिमारियो के कायल हुए हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडियंस के लिए अंत में रोमारियो शेफर्ड ने बल्ले से चौके-छक्कों की झड़ी लगा डाली. रोमारियो ने मुंबई के लिए आखिरी ओवर में एनरिक नॉर्खिया की 6 गेंदों पर 32 रन कूटे. जिससे मुंबई की टीम 234 रनों के मैच विनिंग टोटल तक पहुंच सकी. रोमारियो की बल्लेबाजी को लेकर हार्दिक पंड्या ने कहा,
रोमारियो ने जिस तरह के शॉट्स लगाया उसी से हम जीत की तरफ बढ़े. उसकी पारी ही जीत और हार के बीच अंतर रही. उसने हमें मैच जिताकर दे दिया. मुझे वह पसंद है और हमेशा खुश रहता है. उसने जिस तरह से खला, मुझे उस पर बहुत गर्व है.
ये भी पढ़ें :-