IPL 2024: अंबाती रायडू के बाद अब दीपक चाहर और पथिराना ने भी आग में डाली घी, RCB ट्रोल का है मामला

CSK Players trolls RCB: अंबाती रायडू के आरसीबी के ट्रोल करने वाले वीडियो पर पथिराना और चाहर ने रिएक्शन दिया है. ऐसे में आरसीबी के फैंस बेहद गुस्से में हैं.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद दीपक चाहर को ताली देते ऋतुराज गायकवाड़

विकेट लेने के बाद दीपक चाहर को ताली देते ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

CSK Players trolls RCB: रायडू ने आरसीबी को ट्रोल किया है

CSK Players trolls RCB: मथीशा पथिराना और दीपक चाहर ने भी टीम को ट्रोल किया है

CSK Players trolls RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु फैंस को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनकी टीम एलिमिनेटर मुकाबले से बाहर हो गई. टीम के बाहर होते ही एक बार फिर आरसीबी का खिताब जीतने का सपना टूट गया. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेंगलुरु के लगातार 6 जीत पर फुल स्टॉप लगा दिया. 8 मैचों में एक मैच जीतने वाली आरसीबी की टीम ने इसके बाद लगातार 6 मैच जीते. इसके बाद टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ्स में एंट्री कर ली.

 

मैच के बाद आरसीबी के फैंस जहां पूरी तरह निराश थे. वहीं सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स बनने लगे. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जब हारी थी तब आरसीबी के फैंस ने चेन्नई को काफी ज्यादा ट्रोल किया था. ऐसे में आरसीबी के हारते ही चेन्नई के फैंस भी टूट पड़े. लेकिन अब इसमें क्रिकेटर्स ने भी एंट्री कर ली है. चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने इस मामले में एक वीडियो शेयर किया है जिसपर जमकर बवाल मच रहा है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए आरसीबी और फैंस को ट्रोल किया है.

 

 

 

रायडू ने किया ट्रोल


रायडू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में चेन्नई के कई खिलाड़ी बस से ट्रेवल करते दिख रहे हैं और अपने हाथ से 5 का इशारा कर रहे हैं. इस 5 का अर्थ है कि चेन्नई 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीत गई है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रायडू ने लिखा है कि 5 बार की चैंपियन टीम का याद दिला रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि कभी-कभी सच्चाई दिखानी पड़ती है. रायडू की पोस्ट से साफ है कि वह बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच याद दिला रहे हैं, जब सीएसके को बेंगलुरु के खिलाफ हार मिली थी और फैंस ने चेन्नई को ट्रोल किया था.

 

 

 

चाहर- पथिराना ने भी लिए मजे


लेकिन अब इस पोस्ट पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने आग में घी डालने का काम किया है. दीपक चाहर और मथीशा पथिराना ने रायडू के इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. चाहर ने सैल्यूट इमोजी कमेंट की है. जबकि पथिराना ने हंसते हुए पीले रंग का दिल बनाया है.

 

बता दें कि चाहर और पथिराना इस साल चेन्नई के लिए बेहद अहम खिलाड़ी थे. लेकिन चाहर चोट के चलते बाहर हो गए. वहीं पथिराना को भी सीजन छोड़ना पडा. पथिराना ने 6 मैचों में 13 विकेट लिए. बता दें कि आरसीबी की हार के बाद राजस्थान अब क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. टीम को हैदराबाद के खिलाफ ये मुकाबला खेलना है.

 

ये भी पढ़ें:

Suryakumar Yadav: वाराणसी की गलियों में चौके-छक्‍के लगाने वाला कैसे बना दुनिया का नंबर एक टी20 बल्‍लेबाज? बल्‍ले से धाक जमा कमाया 'मिस्‍टर 360' नाम

T20WC: क्या टीम इंडिया फिसड्डी है? इंग्लैंड के दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- टी20 वर्ल्ड कप में भारत से कोई खतरा नहीं

लेजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी-20 लीग की 16 अगस्त से होगी शुरुआत, 7 टीमों के बीच टक्कर, ब्रेट ली- दिलशान जैसे दिग्गज होंगे शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share