मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराकर आईपीएल 2024 में अपनी तीसरी जीत हासिल की. मुंबई की शानदार जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 21 रन पर तीन विकेट लेकर जीत की कहानी लिखी. बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच रहे, मगर इसके बाद उन्होंने आईपीएल के सबसे बड़े नियम पर ही सवाल खड़े कर दिए. रोहित शर्मा के बाद बुमराह ने भी इम्पैक्ट प्लेयर पर सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि इस नियम के चलते इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के लिए खुद को बचाना काफी मुश्किल हो गया है.
ADVERTISEMENT
बुमराह से पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि पिछले सीजन लागू हुए इस नियम के वो फैन नहीं हैं. इस नियम से भारतीय क्रिकेट को नुकसान हो रहा है. शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. इससे ऑलराउंडर पीछे रह जाएंगे. पर्पल कैप होल्डर बुमराह ने जीत के बाद कहा-
मुकाबला काफी करीबी था. हमने जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक करीबी मुकाबला रहा. मैच में शुरुआत में प्रभाव डालना चाहते थे. इस फॉर्मेट में गेंद दो ओवर तक स्विंग होती है और आप इसका उपयोग करना चाहते हैं. ये फॉर्मेट समय की पाबंदी और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण गेंदबाजों के लिए थोड़ा कठिन है. बैटिंग लाइन अप गहरी और गहरी हो रही है. आप जो कर सकते हैं, वो हैं अपना बेस्ट तैयार करना और खुद को बैक करना. मैं मैदान पर जहां भी होता हूं, वहां से मैसेज देने की कोशिश करता हूं, मगर आप बहुत ज्यादा मैसेज नहीं देना चाहते.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?
इम्पैक्ट प्लेयर नियम के जरिए कोई भी टीम 11 की बजाय 12 प्लेयर खिला सकती है. जरूरत के हिसाब से बॉलिंग और बैटिंग में बाहर से एक खिलाड़ी को शुरुआती प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है.
ये भी पढ़ें :-