मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पूरी रात नहीं सो पाए थे नीतीश राणा, डेढ़ महीने बाद वापसी करने के बाद बोले- बहुत टेंशन में था, अकेले बैठता तो...

Nitish Rana, IPL 2024: नीतीश राणा ने चोट से वापसी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. आईपीएल के इस सीजन में ये उनका दूसरा ही मैच था. 

Profile

किरण सिंह

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शॉट लगाते नीतीश राणा

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शॉट लगाते नीतीश राणा

Highlights:

IPL 2024: नीतीश राणा ने 23 गेंदों में 33 रन ठोके

Nitish Rana, IPL 2024: नीतीश राणा ने चोट से वापसी की थी

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्‍लेबाज नीतीश राणा ने खुलासा किया है कि वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने कमबैक मैच से पहले चिंता के कारण पूरी रात नहीं सो पाए थे. नीतीश राणा ने आईपीएल 2024 में कोलकाता के 10 मैचों से बाहर रहने के बाद मैदान पर वापसी की और 23 गेंदों में 33 रन की शानदार पारी खेली. इस सीजन ये उनका दूसरा ही मैच था. 

 

इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ओपनिंग मैच में खेले थे, जिसके बाद उंगली की चोट की वजह से वो बाहर हो गए. अब वापसी कर टीम की जीत में बड़ा योगदान देने के बाद उन्‍होंने खुलासा किया कि वो शुरुआत के 20 दिन तो बैट को छू तक नहीं पाए थे और खुद को बैटिंग करते हुए की कल्‍पना कर रहे थे. 

 

टेंशन के कारण नहीं सो पाए राणा

 

नीतीश राणा ने खुलासा किया कि अपने कमबैक मैच से पहली वाली रात वो चिंता के कारण सो नहीं पाए थे और उन्‍हें ऐसा महसूस हो रहा था, जैसे वो अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे हो. कोलकाता की मुंबई के खिलाफ 18 रन से जीत के बाद नीतीश राणा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा- 

 

शुरुआत के 20 से 22 दिन तक चोट की वजह से मैं बैट को टच नहीं कर पाया था. इसके बाद मैंने एक हाथ से बैटिंग शुरू की और वो किया, जो मैं कर सकता था. जब मैं अकेले बैठता तो मैं अपनी पारी की कल्‍पना कर रहा होता था. ईमानदारी से कहूं तो मैं पूरी रात नहीं सो पाया. ऐसा लग रहा था कि जैसे मैं आईपीएल का पहला मैच खेलने जा रहा था, क्योंकि दस शानदार मैचों के बाद मुझे अचानक टीम में शामिल किया गया. चिंता के कारण मैं पूरी रात सो नहीं सका, इसलिए मैं सुबह लगभग साढ़े 8 बजे सोया. ये वो चीजें हैं जो आपके अंदर की भूख को जिंदा रखती हैं. 
 

 

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या की MI में तोड़फोड़ मचाने के बाद KKR के गेंदबाज का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बहुत सावधानी से बनाई गई प्लानिंग सफल हुई

बड़ी खबर: अमन सहरावत ने खत्‍म किया इंतजार, मैंस रेसलिंग में देश को दिलाया पहला ओलिंपिक कोटा, जानें बाकी भारतीय पहलवानों के नतीजे

'मैंने तो पहले ही दिखा दिया था, हमारी मानसिकता...', MI को हराने के बाद KKR के कप्‍तान श्रेयस अय्यर का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share