लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा. ये आईपीएल की सबसे सबसे बड़ी हार में से एक है. हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही 10 विकेट से केएल राहुल की लखनऊ को हरा दिया. इस बड़ी हार के बाद केएल राहुल और लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें टीम मालिक कप्तान कप्तान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो मैच के ठीक बाद का है, जिसमें मैदान पर लखनऊ के मालिक राहुल पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान राहुल ने ऑनर के सामने अपनी बात रखने की कोशिश की, मगर लखनऊ के मालिक हार के बाद इतने गुस्से में थे कि उन्होंने कप्तान की एक बात भी नहीं सुनी. इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 4 विकेट पर 165 रन बनाए. कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रन बनाए. जबकि आयुष बडोनी ने 30 गेंदों पर नॉटआउट 55 रन और निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में नॉटआउट 48 रन बनाए. केएल राहुल की धीमी बैटिंग की भी काफी आलोचना हो रही है.
गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए ऑनर
166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 10 ओवर के अंदर जीत हासिल कर ली. हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तूफानी बैटिंग के दम पर 9.4 ओवर में ही 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. अभिषेक ने 28 गेंदों में 75 रन और हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन बनाए. किसी ने भी हैदराबाद के हाथों लखनऊ की इतनी बड़ी हार के बारे में नहीं सोचा था और इतनी बड़ी हार से ऑनर समेत पूरी टीम काफी निराश है. इसी वजह से हार के बाद ऑनर अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं रख पाए और मैदान पर ही कप्तान पर भड़क गए. हालांकि इस हार के बावजूद लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. जबकि हैदराबाद प्लेऑफ के काफी करीब पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें
SRH vs LSG मैच के बीच पिच बदल दी गई? पैट कमिंस का चौंकाने वाला जवाब, बोले- शायद...