IPL 2024: नीतीश राणा का KKR ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- उस दिन सिर्फ 2-3 लोगों ने डिनर किया

Nitish Rana: नीतीश राणा ने चोट से वापसी करने के बाद मुंबई के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. नीतीश ने बताया कि पंजाब के खिलाफ हार के बाद हर खिलाड़ी उदास हो गया था.

Profile

Neeraj Singh

बल्लेबाजी के दौरान नीतीश राणा

बल्लेबाजी के दौरान नीतीश राणा

Highlights:

Nitish Rana: नीतीश राणा ने कहा कि पंजाब से हार के बाद ड्रेसिंग रूम के भीतर टेंशन थी

Nitish Rana: अंगुली की चोट के बाद नीतीश ने अब जाकर वापसी की

कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर नीतीश राणा ने कहा है कि केकेआर की टीम एक साथ हारती है और एक साथ जीतती है. आईपीएल 2024 में पूरी टीम का यही मंत्र है. दो बार की चैंपियन टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है. टीम ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया और 16 ओवर वाले मैच में जीत हासिल कर ली.

 

बता दें कि साल 2021 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोलकाता की टीम ने आखिरी 4 स्टेज में जगह बनाई है. कोलकाता की टीम का अब टारगेट टॉप 2 टीमों में रहने पर होगा. टीम को अपना अगला मुकाबला गुजरात और फिर 19 मई को राजस्थान के खिलाफ खेलना है. वहीं मुंबई की टीम को 13वें मैच में 9वीं हार मिली है. टीम का सफर अब खत्म हो चुका है. टीम को अपना आखिरी मुकाबला 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है.

 

पंजाब से हार के बाद हर खिलाड़ी था निराश


केकेआर के पूर्व कप्तान नीतीश राणा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार रहता है. हम एक साथ जीतते हैं और एक साथ हारते हैं. एक दूसरे के कंधे पर हाथ रखना बेहद जरूरी है. और मुझे लगता है कि पिछले 1-2 सालों से हम इसे मिस कर रहे थे. बता दें कि मुंबई पर जीत के बाद कोलकाता की टीम 18 पाइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है.  कोलकाता की टीम का सबसे बड़ा टेस्ट पंजाब के खिलाफ हुआ था जब पंजाब की टीम ने साउथ अफ्रीका के जरिए बनाए गए सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पंजाब ने 8 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली थी. ऐसे में नीतीश राणा ने इस मैच को लेकर कहा कि हमें उस दिन काफी ज्यादा बुरा लगा था. मैं ड्रेसिंग रूम के भीतर था. सिर्फ तीन- चार लोगों ने ही उस दिन डिनर किया था.

 

30 साल के मिडिल ऑर्डर बैटर ने आईपीएल 2023 में टीम की कप्तानी की थी. लेकिन साल 2024 में अंगुली की चोट के चलते राणा ने पहले 10 मैच मिस किए और फिर 10 मैचों बाद धमाकेदार वापसी की. राणा ने 23 गेंद पर 33 रन ठोके. राणा ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि वो जब चोटिल थे तब उन्हें नींद नहीं आ रही थी.

 

राणा ने कहा कि मैं 20-22 दिन तक बल्लेबाजी नहीं कर पाया था. लेकिन धीरे धीरे मैंने अपने दिमाग को ट्रेन करना शुरू कर दिया. मैं पूरी रात सो नहीं पाया था. ऐसे में मुझे लगा कि मैं अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहा हूं. मैं सिर्फ 7 से 8 घंटे ही सोता था. बता दें कि नीतीश राणा आने वाले मैचों में कोलकाता के लिए कमाल कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले पूरी रात नहीं सो पाए थे नीतीश राणा, डेढ़ महीने बाद वापसी करने के बाद बोले- बहुत टेंशन में था, अकेले बैठता तो...

हार्दिक पंड्या की MI में तोड़फोड़ मचाने के बाद KKR के गेंदबाज का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बहुत सावधानी से बनाई गई प्लानिंग सफल हुई

बड़ी खबर: अमन सहरावत ने खत्‍म किया इंतजार, मैंस रेसलिंग में देश को दिलाया पहला ओलिंपिक कोटा, जानें बाकी भारतीय पहलवानों के नतीजे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share