IPL 2024, Points Table Update : 53 गेंद में धमाकेदार जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स को हुआ बड़ा फायदा, अंकतालिका के बदले समीकरण, जानें किस पायदान पर खिसकी गुजरात?

IPL 2024, Points Table Update : आईपीएल 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात पर 6 विकेट से जीत के बाद हुआ बंपर फायदा, अंकतालिका में हुआ ये बड़ा फेरबदल.

Profile

Shubham Pandey

GT vs DC मैच में जीत के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाते ऋषभ पंत

GT vs DC मैच में जीत के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाते ऋषभ पंत

Highlights:

IPL 2024, Points Table Update : दिल्ली ने गुजरात को 67 गेंद पहले 6 विकेट से दी मातIPL 2024, Points Table Update : आईपीएल 2024 सीजन की अंकतालिका में हुआ बड़ा फेरबदल

IPL 2024, Points Table Update : आईपीएल 2024 सीजन के 32वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने धमाका कर डाला. दिल्ली के गेंदबाजों ने गुजरात को पहले 89 रन पर ऑलआउट कर डाला. इसके बाद सिर्फ 53 गेंदों में 90 रन के चेज को हासिल करके 67 गेंद पहले 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स को जहां आईपीएल 2024 की अंकतालिका में बड़ा फायदा हुआ. वहीं गुजरात की टीम अब दिल्ली से पिछड़ गई है.

 

 

दिल्ली कैपिटल्स के नेट रेन रेट में हुआ बड़ा सुधार 


दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात के खिलाफ मैच से पहले -0.975 के खराब नेट रन रेट के साथ नौंवें पायदान पर काबिज थी. जबकि गुजरात की टीम छठवें पायदान पर बनी हुई थी. अब गुजरात के सामने बड़ी जीत दर्ज करने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की टीम का नेट रन रेट -0.07 तक का बढ़कर हो गया. जिससे उनकी टीम नौंवें पायदान से आगे बढ़कर अब छठवें पायदान पर आ गई है. जबकि गुजरात की टीम इस हार के साथ सातवें पायदान पर खिसक गई है. वहीं अंक तालिका में सात मैचों में छह जीत के साथ राजस्थान रॉयल की टीम 12 अंक लेकर पहले पायदान पर काबिज है.

 

 

स्थान टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट 
1राजस्थान रॉयल्स 76112+0.677
2केकेआर 6428+1.399
3चेन्नई सुपर किंग्स 6428+0.726
4सनराइजर्स हैदराबाद 6428+0.502
5लखनऊ सुपर जायंट्स 6336+0.038
6दिल्ली कैपिटल्स 7346-0.074
7गुजरात 7346-1.303
8पंजाब किंग्स 6244-0.218
8मुंबई इंडियंस 6244-0.234
10आरसीबी 7162-1.185

 

 

ये भी पढ़ें :- 

Mayank Yadav Injury Update : मयंक यादव की लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में कब होगी वापसी? इस Video से धोनी-CSK की बढ़ी टेंशन!

KKR vs RR : राजस्थान के खिलाफ हार के बाद श्रेयस अय्यर पर लगा लाखों का जुर्माना, केकेआर को इस भारी गलती की मिली कड़ी सजा

GT vs DC, Shubman Gill : 89 रन पर ढेर होने और हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने खुद को भी बताया कसूरवार, कहा - मैंने, साहा और…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share