IPL 2024 Purple Cap: RCB के खिलाफ कमाल के बाद पैट कमिंस की पर्पल कैप रेस में एंट्री, तीसरे नंबर पर बांग्लादेशी

IPL 2024 Purple Cap: पैट कमिंस पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा पहले नंबर पर राजस्थान के युजवेंद्र चहल हैं. लिस्ट में चेन्नई का सिर्फ एक गेंदबाज है.

Profile

Neeraj Singh

विराट कोहली को बाउंचर मारते पैट कमिंस

विराट कोहली को बाउंचर मारते पैट कमिंस

Highlights:

IPL 2024 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में पैट कमिंस चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं

IPL 2024 Purple Cap: तीसरे नंबर पर चेन्नई का गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद पैट कमिंस की अब पर्पल कैप की रेस में एंट्री हो चुकी है. कमिंस ने टॉप 5 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री कर ली है. कमिंस चौथे पायदान पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए थे. वहीं रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जसप्रीत बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन वो अभी भी लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम पर्पल कैप है.

 

पहले नंबर पर हैं चहल

 

युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया था और फिलहाल ये गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे है. वहीं अगर एक और गेंदबाज की बात करें तो वो कगिसो रबाडा हैं. रबाडा भी पर्पल कैप की रेस में हैं और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. वो छठे पायदान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ही फिलहाल लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

 

 

पर्पल कैप की रेस में कौन कौन शामिल?

 

नंबरखिलाड़ीमैचविकेट
1युजवेंद्र चहल611
2जसप्रीत बुमराह610
3मुस्तफिजुर रहमान49
4पैट कमिंस69
5कगिसो रबाडा68

 


हर साल जब इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन आता है तो सबकी नजरें उन खिलाड़ियों पर होती हैं जो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हैं और पर्पल कैप हासिल करते हैं. ये खिलाड़ी अक्सर टी20 विश्व कप जैसे भविष्य के टूर्नामेंटों में अपनी नेशनल टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. अगर खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो आने वाले सीजन में भी उनको फायदा मिलता है.

 

2023 सीजन में, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी. उनके बाद उनके साथी मोहित शर्मा ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए. तीसरे नंबर पर जीटी के ही अफगानिस्तान के राशिद खान थे जिन्होंने 17 मैचों में 27 विकेट लिए थे और उनके पीछे मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला थे जिन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए थे. 14 मैचों में 21 विकेट के साथ राजस्थान के चहल टॉप 5 की सूची में शामिल थे.

 

ये भी पढ़ें:

BCCI Meeting: हार्दिक पंड्या से खुश नहीं हैं सेलेक्टर्स, ये काम नहीं किया तो टी20 वर्ल्ड कप टीम से हो सकती है छुट्टी, राहुल द्रविड़- रोहित शर्मा को मिले सख्त आदेश

IPL 2024: 'अगले मैच में मुझे ड्रॉप कर देना और किसी और जगह दे देना', हार के बाद बुरी तरह टूटा RCB का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

RCB vs SRH: क्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है? जानें विराट एंड कंपनी अभी भी कैसे कर सकती है क्वालीफाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share