ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि ऋषभ पंत पर जुर्माना लगना चाहिए. ऋषभ पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मुकाबले के दौरान अंपायर से DRS को लेकर काफी देर तक बहस की थी. दिल्ली के कप्तान को ऑन फील्ड अंपायर यशवंत बर्दे के साथ बहस करते देखा गया था. दिल्ली की टीम ने आईपीएल 2024 में उस वक्त दूसरी जीत दर्ज की जब टीम ने लखनऊ को उसी की धरती पर हरा दिया. दिल्ली की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन पंत और अंपायर के बीच हुई बहस को लेकर अब तक कोई बयान नहीं आया है.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
इशांत शर्मा ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पडिक्कल को फेंकी. गेंद लेग साइड की तरफ से सीधे पंत के हाथों में गई और अंपायर ने इसे वाइड करार दे दिया. पंत ने इसके बाद रिव्यू लिया लेकिन अंपायर ने वाइड करार दे दिया और दिल्ली ने रिव्यू भी गंवा दिया. इसके बाद पंत सीधे अंपायर के पास पहुंचे और यशवंत बर्दे से बहस करने लगे. पंत इस दौरान अंपायर को यही कह रहे थे कि उन्होंने रिव्यू नहीं लिया है. लेकिन रिप्ले में जब देखा गया तो पंत ने साफ रिव्यू लिया था. ऐसे में वो बार बार अंपायर को यही समझा रहे थे कि वो अपने खिलाड़ी को फील्डिंग के दौरान समझा रहे थे. लेकिन कैमरे ने साफ कैद किया कि पंत ने रिव्यू का इशारा किया था.
गिलक्रिस्ट ने कही बड़ी बात
क्रिकबज से बात करते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है. गिलक्रिस्ट ने ये भी कहा कि अंपायरों को अच्छा कंट्रोल रखना चाहिए था. गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि आज मैंने जो देखा उसपर अंपायर्स का कंट्रोल होना चाहिए था. उन्हें चीजों को सही ढंग से आगे लेकर जाना होगा. ऋषभ पंत को लेकर बवाल हुआ और ये सबकुछ DRS रिव्यू को लेकर था.
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि पंत पर जुर्माना लगना चाहिए. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और न ही अंपायर से ज्यादा बहस करना चाहिए. जुर्माना लगता तो वो भविष्य में ऐसा दोबारा करने की कभी नहीं सोचेंगे. क्योंकि दोनों के बीच 3-4 मिनट तक बात हुई थी. अंपायरों को यहां कहना चाहिए था कि ये खत्म हो चुका है और आप जा सकते हो. लेकिन अंपायर भी बहस कर रहे थे.
बता दें कि पंत ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया. पंत ने 24 गेंद पर 41 रन ठोके. पंत और जेक फ्रेजर मैक्गर्क की पारी की बदौलत दिल्ली ने लखनऊ के 168 रन के लक्ष्य का पीछा कर लिया. दिल्ली की टीम को अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 अप्रैल को खेलना है.
ये भी पढ़ें: