IPL 2024: जोस बटलर की चोट पर रोवमैन पॉवेल ने दी अहम जानकारी, बताया राजस्थान रॉयल्स में स्टार ओपनर कब करेगा वापसी

Jos Buttler: जोस बटलर निगल के चलते पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाए. ऐसे में रोवमैन पॉवेल ने बताया है कि वो रिकवरी कर रहे हैं और अगले मैच में वापसी कर सकते हैं.

Profile

Neeraj Singh

शतक लगाने के बाद संजू सैमसन के साथ जश्न मनाते जोस बटलर

शतक लगाने के बाद संजू सैमसन के साथ जश्न मनाते जोस बटलर

Highlights:

Jos Buttler: जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला मिस किया था

Jos Buttler: जोस बटलर को लेकर अब पॉवेल ने बड़ी अपडेट दी है जिसमें वो अगले मैच में वापसी कर सकते हैं

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला मिस किया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के दौरान जब ये खुलासा किया कि बटलर निगल के चलते मैच से बाहर हैं तो ये खबर सुन फैंस चौंक गए. इसके अलावा आर अश्विन ने भी शनिवार को मैच नहीं खएला था. धाकड़ ओपनर रोवमैन पॉवेल ने  इस दौरान राजस्थान की टीम में बटलर को रिप्लेस किया और प्लेइंग 11 में जगह बनाई. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि बटलर कब वापसी करेंगे और क्या उनकी चोट ज्यादा गहरी तो नहीं है.

 

बटलर की कब होगी वापसी?


मैच के बाद पॉवेल ने बटलर की चोट को लेकर अहम जानकारी दी और कहा कि मेडिकल स्टाफ काफी अच्छा काम कर रहा है जिससे बटलर की जल्द से जल्द वापसी हो सके. पॉवेल ने कहा कि बटलर फिट होकर अगला मैच खेल सकते हैं जो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है. पॉवेल ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से कहा कि मुझे लगता है कि वो बटलर की रिकवरी में सभी लगे हुए हैं और वो एक से दो दिन के भीतर ठीक हो जाएंगे. हमारा अगला मैच 3-4 दिन के भीतर है. ऐसे में वो तब तक वापसी कर लेंगे.

 

राजस्थान की रोमांचक जीत


मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 3 विकेट से जीता. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. इस दौरान अशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए. अथर्व और बेयरस्टो 15-15 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान राजस्थान के लिए आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. बोल्ट, सेन और चहल को एक-एक विकेट मिला.  

 

पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. रियान पराग ने 23 रन बनाए. संजू सैमसन ने 18 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने 39 रन बनाए. तनुष कोटियान ने 24 रन बनाए. पंजाब की ओर से बॉलिंग करते हुए रबाडा और करन ने दो-दो विकेट लिए. अर्शदीप, लिविंगस्टोन और हर्षल ने 1-1 विकेट लिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 'जितेश शर्मा कभी उप- कप्तान थे ही नहीं', पंजाब किंग्स का चौंकाने वाला बयान, कहा- ये खिलाड़ी लेगा शिखर धवन की जगह

बड़ी खबर: पंजाब किंग्स को करारा झटका, शिखर धवन कितने मैच करेंगे मिस, संजय बांगर ने दी बड़ी अपडेट

MI vs CSK : मुंबई के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को मिली बुरी खबर, यॉर्कर से डंडे उड़ाने वाला गेंदबाज हुआ बाहर, CSK के कोच ने दी बड़ी अपडेट

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share