IPL 2024: शाहरुख खान का KKR के खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम के भीतर दी गई स्पीच हुई वायरल, कहा- तुम्हारे कोच को लगता है...

IPL 2024: केकेआर ने दिल्ली को हराया तो ड्रेसिंग रूम में शाहरुख खान पहुंच गए. शाहरुख ने इस दौरान लंबी स्पीच दी और हर खिलाड़ी को मोटिवेट किया.

Profile

Neeraj Singh

केकेआर के ड्रेसिंग रूम के भीतर स्पीच देते शाहरुख खान

केकेआर के ड्रेसिंग रूम के भीतर स्पीच देते शाहरुख खान

Highlights:

IPL 2024: केकेआर की जीत के बाद शाहरुख खान ने टीम के ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी

IPL 2024: शाहरुख ने इस दौरान हर खिलाड़ी की तारीफ की

बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन के अपने तीसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स पर शानदार जीत हासिल की. विशाखापट्टनम में पहले बल्लेबाजी करते हुए, केकेआर ने 272/7 का विशाल स्कोर बनाया, जो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इसके बाद, उन्होंने कैपिटल्स को 166 रनों पर रोक दिया, जिससे उनकी पूरी लाइनअप आउट हो गई.

 

शाहरुख की स्पीच वायरल


मैच में सबसे कमाल का प्रदर्शन केकेआर की तरफ से सुनील नरेन का रहा, जिन्होंने 85 रन बनाए. इसके अलावा युवा अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (23) की प्रभावशाली पारियां शामिल थीं. केकेआर के सह-मालिक, शाहरुख खान, विशाखापट्टनम में मैच में मौजूद थे और जीत के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम का भी दौरा किया. खान ने सीजन की लगातार तीसरी जीत के बाद खिलाड़ियों को संबोधित किया.

 

 

 

बता दें कि नाइट राइडर्स ने 2024 सीजन की शानदार शुरुआत की और अब तक अजेय रहे है. खान ने टीम के शानदार प्रदर्शन हर खिलाड़ी की तारीफ की. शाहरुख ने अपनी स्पीच में कहा कि “वरुण चक्रवर्ती को कैच लेते हुए, सुनील नरेन को इतनी तेजी से दौड़ते हुए देखकर अच्छा लगा. आप सभी को खुश और मुस्कुराते हुए देखकर अच्छा लगा. भगवान आप सब का भला करे. बस स्वस्थ रहें.

 

शाहरुख ने केकेआर के कोच को किया ट्रोल

 

खान ने मजाकिया अंदाज में केकेआर के कोच को भी ट्रोल किया और कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि आप लोग तभी जीतते हो जब मैं आता हूं. तो मैं अगले मैच में नहीं आऊंगा. ऐसे में पूरे ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी हंसने लगे.  

 

बता दें कि नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें लीग में अब तक केवल दो अजेय टीमें बनी हुई हैं. दिल्ली कैपिटल्स पर अपनी शानदार जीत के साथ, केकेआर वर्तमान में तालिका में शीर्ष पर है. उनका बेहतर नेट रन रेट (+2.51) उन्हें आरआर (+1.24) से आगे रखता है. गुरुवार को चेन्नई पहुंचकर, केकेआर की टीम 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के अपने चौथे मैच के लिए तैयारी कर रही है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर शुक्रवार के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 : RCB की हार पर विराट कोहली के साथ खड़े स्टीव स्मिथ, कहा - पूरा दबाव अकेला आदमी...

Pakistan Cricket: 'आपको यह दिखाना पड़े कि मैं कितना क्रूर और निर्दयी हो सकता हूं', शाहीन अफरीदी ने बाबर को कप्तानी मिलने पर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट वायरल

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या लगातार तीन हार से परेशान होकर पहुंचे भोले के दरबार, क्या अब चमकेगी मुंबई इंडियंस की किस्मत? देखें Video
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share