IPL 2024, SRH vs CSK : हैदराबाद ने जीता टॉस, चेन्नई सुपर किंग्स में हुए ये बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की Playing XI

IPL 2024, SRH vs CSK : अपने घरेलू मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर चेन्नई के सामने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Profile

Shubham Pandey

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस और चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

IPL 2024, SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जीता टॉसIPL 2024, SRH vs CSK : चेन्नई और हैदराबाद की जानें Playing XI

IPL 2024, SRH vs CSK : सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 18वां मैच खेला जाना है. हैदराबाद के मैदान में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ गई है. चेन्नई की टीम ने कई बदलाव किए और हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल के बीमार होने की वजह से उनकी जगह नितीश रेड्डी को मौका दिया गया है. चेन्नई में मथीशा पथिराना भी बीमार होने की वजह से बाहर हैं जबकि मोइन अली, महीश तीक्षणा और मुकेश चौधरी (इम्पैक्ट प्लेयर) को मौका दिया गया है. 

 

चेन्नई का पलड़ा भारी 

 

आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और चेन्नई के बीच अभी तक कुल 19 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें चेन्नई की टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है तो पांच मैच ही हैदराबाद की टीम जीत सकी है. इस लिहाज से देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.  

 

चेन्नई और हैदराबाद हासिल करना चाहेंगी जीत का मूमेंटम 

 

वहीं आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन मैचों में दो जीत हासिल कर चुकी है. जबकि हैदराबाद की टीम तीन मैचों में अभी तक सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है. जबकि पिछले मैचों में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था. इस लिहाज से एक न एक टीम इस मैच में जीत का मूमेंटम झासिल करेगी.

 


CSK टीम की Playing XI :- ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, डैरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा.

 

SRH टीम की Playing XI :- अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन.

 

ये भी पढ़ें :- 

Ms Dhoni: 'मुझे पता है कि एमएस धोनी महान हैं लेकिन उनसे ये उम्मीद नहीं थी', पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान, माही पर साधा निशाना

Exclusive : शशांक सिंह का पंजाब किंग्स को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद चौंकाने वाला बयान, कहा- जीतने के बारे में नहीं सोच रहा था, बल्कि मैं तो…

IPL Backstage : आईपीएल अध्यक्ष को क्यों नहीं पता थे दो टीम के मालिकों के नाम?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share