IPL 2024: अभिषेक शर्मा का तूफानी फिफ्टी के बाद बहन के लिए स्‍पेशल सेलिब्रेशन, देखता रह गया पूरा स्‍टेडियम, Video

Abhishek Sharma: सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 28 गेंदों पर 66 रन ठोके. उन्‍होंने 21 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की 

Profile

किरण सिंह

फिफ्टी का जश्‍न मनाते अभिषेक शर्मा (बाएं), भाई पर प्‍यार लुटाती बहन (दाएं)

फिफ्टी का जश्‍न मनाते अभिषेक शर्मा (बाएं), भाई पर प्‍यार लुटाती बहन (दाएं)

Highlights:

SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा के दम पर हैदराबाद ने पंजाब को हराया

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्‍स को चार विकेट से हराकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्‍थान पर कब्‍जा कर लिया है. हैदराबाद की शानदार जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा रहे, जिन्‍होंने 28 गेंदों में 66 रन ठोके. इस तूफानी पारी में उन्‍होंने पांच चौके और छह छक्‍के लगाए. आईपीएल के इस सीजन में अपनी बैटिंग से प्रभावित करने वाले अभिषेक ने हर्षल पटेल के 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की. 

 

अभिषेक ने महज 21 गेंदों में 50 रन पूरे किए. जिसके बाद उन्‍होंने बड़ी बहन के लिए स्‍पेशल सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. उन्‍होंने चौका लगाकर 50 रन पूरे करने के बाद बड़ी बहन कोमल शर्मा के लिए फिफ्टी का जश्‍न मनाया. उस वक्‍त उनकी बहन स्‍टैंड से उन्‍हें और हैदराबाद को सपोर्ट कर रही थीं. अभिषेक का इस सीजन जमकर बल्‍ला चल रहा है. 13 मैचों में वो 467 रन ठोक चुके हैं. उनकी स्‍ट्राइक रेट 209.42 की है. 

 

 

पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अभिषेक ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास भी रचा. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं.  इस सीजन वो अभी तक 41 छक्‍के लगा चुके हैं. साल 2016 में कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 38 छक्‍के लगाए थे. इस सीजन वो भी 37 छक्‍के लगा चुके हैं. 

 

SRH vs PBKS मैच का हाल

 

इसी के साथ हैदराबाद की टीम आरसीबी के बाद इस सीजन में 150 से ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाली टीम बन गई है. मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्‍स ने 5 विकेट पर 214 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर टारगेट हासिल कर लिया. अभिषेक के अलावा हेनरिक क्‍लासन ने 26 गेंदों में 42 रन ठोके. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: इरफान पठान ने RCB को बताया मुर्दा टीम, कहा- दो मैच हारने पर हाथ पैर फूलने लगते हैं, ये तो एक महीने...

RCB vs CSK: बेंगलुरु से दिल तोड़ने वाली हार के बाद रांची पहुंचे एमएस धोनी, गाड़ी में दिखे उदास, VIDEO

IPL 2024 Playoffs: KKR vs RR का मैच धुलने से RCB के लिए आई अच्‍छी खबर, विराट कोहली की सेना की अब एलिमिनेटर में जीत तय!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share