हार्दिक पंड्या की MI में तोड़फोड़ मचाने के बाद KKR के गेंदबाज का रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- बहुत सावधानी से बनाई गई प्लानिंग सफल हुई

KKR vs MI,IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती ने मुंबई के दो सबसे बड़े प्‍लेयर्स को जल्‍दी आउट करके टीम में खलबली मचा दी थी. उन्‍होंने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या का शिकार किया. 

Profile

किरण सिंह

कप्‍तान श्रेयस अय्यर के साथ रोहित शर्मा (बाएं) के विकेट का जश्‍न मनाते वरुण चक्रवर्ती (दाएं)

कप्‍तान श्रेयस अय्यर के साथ रोहित शर्मा (बाएं) के विकेट का जश्‍न मनाते वरुण चक्रवर्ती (दाएं)

Highlights:

KKR vs MI: कोलकाता ने मुंबई को 18 रन से हराया

IPL 2024: वरुण चक्रवर्ती रहे प्‍लेयर ऑफ द मैच

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 60वें मुकाबले में हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्‍लेऑफ में एंट्री कर ली है. वहीं मुंबई पहले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. वो बस अपना सम्‍मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरी थी, मगर कोलकाता के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने उसे उसमें भी सफल नहीं होने दिया. 

 

चक्रवर्ती ने बारिश बाधित मुकाबले में 158 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई में तोड़फोड़ मचा दी और निर्धारित 16 ओवर में मुंबई को 8 विकेट पर 139 रन पर रोकने में बड़ा योगदान दिया. चक्रवर्ती ने 17 रन पर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के रूप में दो सबसे बड़े विकेट लिए. उन्‍होंने रोहित को 19 रन और पंड्या को दो रन पर आउट किया. इन दो झटकों ने मुंबई को हिला के रख दिया था. 

 

रोहित के विकेट के लिए प्‍लान

 

मुंबई की हार की कहानी लिखने के बाद प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया. जीत के बाद उन्‍होंने बताया कि रोहित को फंसाने के लिए उन्‍होंने कैसा जाल बुना था. चक्रवर्ती ने कहा-

 

मैंने कभी भी रोहित भाई का विकेट नहीं लिया था, मैंने बहुत सावधानी से योजना बनाई थी और ये योजना सफल भी हुई. योजना यह थी कि उन्‍हें लाइन के पार हिट किया जाए, ना कि लाइन के बीच पर. मैंने और नरेन ने बात की. योजना के रूप से हम अलग हैं, तकनीकी रूप से हम समान हैं. मैं देखता हूं कि हम क्या अच्छा कर रहे हैं, हम कहां सुधार कर रहे हैं. वैसा ही किया है. शुरुआत में विकेट बहुत सपाट थे. मिस हिट छक्‍के के लिए जा रहे थे. मैं वैसी ही गेंदबाजी कर रहा हूं, अब परिणाम आ रहे हैं.


वरुण चक्रवर्ती ने 7.5 ओवर में रोहित को शॉर्ट फाइन लेग पर नरेन के हाथों कैच आउट करवाकर उनकी पारी  को समाप्‍त किया था.

 

ये भी पढ़ें :- 

KKR vs MI : रसेल और चक्रवर्ती के कहर से केकेआर ने मुंबई को घर में किया ढेर, 16-16 ओवर की बाजी जीत IPL प्लेऑफ में बनाई जगह

IRE vs PAK: पाकिस्तान की आयरलैंड के सामने हार से हुई फजीहत, गुस्से में तमतमाए शोएब अख्तर और जुनैद खान ने लगाई लताड़

IPL फ्रेंचाइजी से एस श्रीसंत ने लगाई गुहार, 'इन खिलाड़ियों के पैसे तो लौटा दो', कहा- बच्चों की शादी…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share