Yash Thakur, IPL 2024: विकेटकीपर बनना चाहते थे यश ठाकुर, फिर कैसे बन गए गेंदबाज? अब शुभमन गिल की टीम के खिलाफ तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड

Yash Thakur, IPL 2024: यश ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने घुटने टेक दिए. लखनऊ की गुजरात पर ये पहली जीत है.  

Profile

किरण सिंह

यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ फाइफर लिया

यश ठाकुर ने गुजरात के खिलाफ फाइफर लिया

Highlights:

Yash Thakur,IPL 2024: यश ठाकुर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 30 रन पर लिए पांच विकेट

LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स की गुजरात पर पहली जीत

यश ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी ने आईपीएल 2024 में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. ठाकुर के दम पर लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया. लखनऊ की आईपीएल इतिहास में गुजरात के खिलाफ ये पहली जीत है. इस ऐतिहासिक जीत में ठाकुर का बड़ा योगदान रहा. उन्‍होंने इस मुकाबले में 30 रन पर 5 विकेट लिए. 

 

ठाकुर ने 164 रनों के टारगेट के जवाब में उतरी गुजरात को 18.5 ओवर में 130 रन पर ही समेट दिया था. उन्‍होंने गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान और नूर अहमद का शिकार किया. ये उनका पहला फाइफर है और वो पहली बार प्‍लेयर ऑफ द मैच भी बने. वो मार्क वुड के बाद फाइफर लेने वाले लखनऊ के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.


कौन हैं यश ठाकुर? 

 

28 दिसंबर 1998 को कोलकाता में जन्‍में यश ठाकुर घरेलू क्रिकेट में विदर्भ टीम की तरफ से खेलते हैं. उमेश यादव को अपनी प्रेरणा मानने वाले ठाकुर अपने करियर के शुरुआत में विकेटकीपर बनना चाहते थे. मगर विदर्भ के पूर्व कप्‍तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने उन्‍हें नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखा और फिर उन्‍हें तेज गेंदबाजी करने की सलाह दी. उस सलाह ने ठाकुर की जिंदगी ही बदल दी.

 

ठाकुर ने विदर्भ के लिए 22 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं, जिसमें 67 विकेट लिए. वही 37 लिस्‍ट ए मैचों में उनके नाम 54 विकेट है. उनके पास 48 टी20 मैचों का भी अनुभव है, जिसमें उनके नाम 69 विकेट है. लखनऊ ने ठाकुर को आईपीएल 2023 से पहले 45 लाख रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन उन्‍होंने लखनऊ के लिए 9 मैच खेले थे, जिसमें 9.08 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए थे. आईपीएल 2024 में भी वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. शुरुआती 3 मैचों में वो कुल 6 विकेट ले चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024, Romario Shepherd : 6 गेंद में 32 रन ठोकने वाले रोमारियो शेफर्ड ने बताया तूफानी बैटिंग का प्लान, कहा - कायरन पोलार्ड ने मुझे...

IPL 2024: हार्दिक पंड्या की जीत का गुजरात कनेक्शन! नीता अंबानी ने उठाया ये बड़ा कदम, हार की हैट्रिक के बाद यूं बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत 

IPL 2024: ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस से हार का इन्हें बताया जिम्मेदार, कहा- या तो हम ब्लेमगेम खेलें या फिर…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share