RR vs PBKS, Jos Buttler : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा और उनके धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर इंग्लैंड वापस लौट गए. इस तरह पंजाब के सामने कहीं न कहीं राजस्थान को सलामी बल्लेबाज बटलर की कमी खेली और उन्हें पांच विकेट से हार मिली तो भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान भड़के उठे और उन्होंने कहा कि इससे अच्छा आईपीएल खेलिए ही मत.
ADVERTISEMENT
जोस बटलर को लेकर इरफ़ान पठान ने क्या कहा ?
जोस बटलर अभी तक राजस्थान के लिए दो शतक जड़कर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे लेकिन टीम को प्लेऑफ की मझदार में छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वापस चले गए. उनकी जगह टॉम कोहलर कैडमोर आए लेकिन वह कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को हार मिली तो इरफ़ान पठान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा,
माना कि देश पहले आता है, लेकिन खिलाड़ियों के यह भी समझना चाहिए कि जब वो आईपीएल को बीच में छोड़कर जाते हैं, तो उनकी टीम को काफी दिक्कतें आती हैं. विदेशी खिलाड़ियों को देश लौटने की जानकारी पहले ही बता देनी चाहिए. ऐसे बीच में लौटने से अच्छा है कि वो आईपीएल खेलने ही न आया करें.
बटलर ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की मुसीबत
2007 की टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे इरफान ने खासतौर पर जोस बटलर को लेकर कहा कि उनके वापस लौट जाने से राजस्थान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा,
बटलर प्लेऑफ के मैचों को नहीं खेलेंगे, इससे उनकी टीम की ताकत आधी हो गई है और फ्रेंचाइजी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आईपीएल भी तो एक टीम गेम है, आप ऐसे बीच में लौट जाते हैं, तो पूरी टीम का हौसला टूटता है.
इरफ़ान पठान ने रखी नियम की मांग
प्लेयर्स के बीच में लौट जाने को लेकर इरफान पठान ने गुजारिश की कि इसे लेकर आईपीएल कमेटी कोई सख्त नियम बनाए. उन्होंने कहा,
एक नियम होना चाहिए. या तो खिलाड़ियों को पहले से साफ करना होगा कि वो उपलब्ध नहीं रहेंगे,या तो फ्रेंचाइजी उन्हें अपनी टीम में पिक ही न करें. खिलाड़ियों के लौटने से सभी फ्रेंचाइजियों को नुकसान होता है, तो बेहतर हो कि सभी के लिए एक समान नियम बनाए जाए.
ये भी पढ़ें :-