IPL 2024, MI vs DC : आईपीएल 2024 सीजन में लगातार तीन मैच हारने के बाद आख़िरकार मुंबई लोकल जीत की पटरी पर आ गई. नए कप्तान हार्दिक पंडया की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास की पहली जीत का स्वाद चखा. जिसमें मुंबई ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर जीत का खाता खोला. इस तरह मुंबई की पहली जीत के बाद इशान किशन ने ड्रेसिंग रूम को लेकर बड़ा राज खोल डाला.
ADVERTISEMENT
इशान किशन ने जीत के बाद क्या कहा ?
मुंबई इंडियंस के लिए दिल्ली के खिलाफ इशान किशन ने ओपनिंग में 23 गेंदों में चार चौके और दो छक्के से 42 रनों की दमदार पारी खेली और पावरप्ले में रोहित शर्मा के साथ मिलकर 75 रन जोड़ डाले थे. जबकि अंत में आखिरी ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने 32 रन लूटकर मुंबई की टीम को 232 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा डाला. इस तरह जीत के बाद इशान किशन ने कहा,
ये मैच जिस तरह से खेला गया है. हम इसी तरह के गेम के लिए जाने जाते हैं. हम इस मैच से पहले अच्छे माइंडसेट के साथ मैदान में आए और उससे बेहतर नतीजा मिला. इस जीत के बाद मुझे काफी अच्छा लग रहा है और बहुत सारी मीटिंग चल रही हैं, कोच से बात हो रही है. हम जानते थे कि हमें अच्छे से गेंदबाजी करनी होगी.
रोमारियों गेम चेंजर खिलाड़ी है
मुंबई के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने वाले रोमारियो शेफर्ड को लेकर इशान किशन ने कहा,
रोमारियो भले ही हमारे साथ खेल नहीं रहा था लेकिन वह लगातार मेहनत कर रहा था. नेट्स सेशन में वह अपना 100 प्रतिशत दे रहा था. इस तरह के ओवर की हमें काफी जरूरत थी. हम जानते हैं कि वह कभी भी गेम को पलट सकता है.
ये भी पढ़ें :-