KKR vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस को बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते 16-16 ओवर के खेल में केकेआर ने 18 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर डाला. जिससे केकेआर इस सीजन प्लेऑफ में 18 अंकों के साथ जाने वाली पहली टीम बनी. उसके लिए बल्लेबाजी में 21 गेंदों में वेंकटेश अय्यर ने सबसे अधिक 42 रन बनाए. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए और उनके घरेलू ईडन गार्डेन्स के मैदान में मुंबई की टीम 16 ओवरों में 139 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने चटकाए. जिससे मुंबई को जहां 13वें मैच में नौवीं हार तो केकेआर ने 12वें मैच में नौवीं जीत से आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में जगह बना डाली.
ADVERTISEMENT
16 ओवर में केकेआर ने ठोके 157 रन
16-16 ओवर के मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई केकेआर की शुरुआत ठीक नहीं रही और उसके 40 रन के स्कोर तक तीन विकेट गिर चुके थे. फॉर्म में चलने वाले सुनील नरेन को जसप्रीत बुमराह ने गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. जबकि फिल साल्ट भी 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 21 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्के से 42 रन की पारी खेली. जबकि 23 गेंदों में पहली बार आईपीएल 2024 सीजन में बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा ने चार चौके और एक छक्के से 33 रन की पारी खेली. अंत में 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्के से 24 रन आंद्रे रसले ने भी बनाए. जिससे केकेआर की टीम ने 16 ओवरों में 7 विकेट पर 157 रन बनाए. मुंबई के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने चटकाए.
139 रन ही बना सकी मुंबई की टीम
16 ओवर में 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मुंबई के लिए रोहित शर्मा और इशान किशन आए. इन दोनों ने 65 रनों की ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई तभी 22 गेंदों में 5 चौक्के और दो छक्के से 40 रन बनाकर इशान किशन चलते बने. इसके बाद रोहित शर्मा भी 24 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से धीमे खेलते हुए 19 रन ही बना सके. नंबर तीन पर आने वाले सूर्यकुमार यादव भी 14 गेंद में धीमे खेलते हुए एक चौके से 11 रन ही बना सके. 87 रन पर तीन विकेट खोने वाली मुंबई के लिए अंत में तिलक वर्मा ने 17 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 32 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. जिससे मुंबई की टीम 16 ओवरों में 8 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और उसे 18 रन की हार का सामना करना पड़ा. केकेआर के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.
ये भी पढ़ें :-
IPL फ्रेंचाइजी से एस श्रीसंत ने लगाई गुहार, 'इन खिलाड़ियों के पैसे तो लौटा दो', कहा- बच्चों की शादी…