रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों में 474 रन बनाए थे और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. लेकिन लीग के मौजूदा सीजन में स्टार भारतीय बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा है अब तक खेले गए 12 मैचों में सिर्फ 168 रन ही बना पाया है. आईपीएल 2024 में, जहां केकेआर की टीम अंक तालिका में नंबर 1 स्थान पर है. वहीं रिंकू की बल्लेबाजी औसत सिर्फ 18.66 है. रिंकू की खराब फॉर्म के चलते ही उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में जगह नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
फिलहाल मेरे साथ अप- डाउन चल रहा है
अलीगढ़ का क्रिकेट मुंबई के खिलाफ भी मुकाबले में फेल रहा था. ऐसे में मैच खत्म होने के बाद रिंकू सिंह ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी फॉर्म को लेकर बात की और ये बताया कि आखिर वो क्यों संघर्ष कर रहे हैं. पिछले साल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल और वनडे डेब्यू करने वाले स्टार क्रिकेटर ने कहा, "इतनी बैटिंग आई नहीं और सर अगर बैटिंग आई भी तो उतना अच्छा कर नहीं पाया. थोड़े अप डाउन चल रहे हैं अभी. मैं अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत रखता हूं और शांत रखता हूं. मैं आगे का ज्यादा सोचता नहीं हूं और वर्तमान में जीना पसंद करता हूं.
रिंकू के खराब प्रदर्शन के बावजूद, केकेआर आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 12 मैचों में से नौ जीतने में सफल रही है, और 18 अंकों के साथ, शाहरुख खान के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी शनिवार को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. दो बार के पूर्व चैंपियन यदि शेष दो मैचों में से एक जीतने में सफल होते हैं और SRH की टीम अपने दो मैचों में से एक हार जाती है तो टीम टॉप 2 में शामिल हो जाएगी.
शीर्ष दो में रहने वाली दो टीमें पहले क्वालीफायर में खेलती हैं, और उस मैच का विजेता सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि हारने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर मैच के विजेता से भिड़ेगी, और विजेता क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगा.
ये भी पढ़ें :-
IPL फ्रेंचाइजी से एस श्रीसंत ने लगाई गुहार, 'इन खिलाड़ियों के पैसे तो लौटा दो', कहा- बच्चों की शादी…