'MI और CSK के बाद हमें ही लोग देखते हैं', गप्पे लड़ा रहे थे पंजाब- राजस्थान के खिलाड़ी, वायरल हो गई संजू सैमसन की बातचीत

Sanju Samson: संजू सैमसन ने खिलाड़ियों के साथ बातचीत में कहा कि चेन्नई और मुंबई के बाद हमें ही लोग सबसे ज्यादा देखते हैं. मैच के बाद कुछ खिलाड़ी बैठकर बात कर रहे थे.

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

मैच के दौरान कैच छूटने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन

मैच के दौरान कैच छूटने के बाद संजू सैमसन का रिएक्शन

Highlights:

Sanju Samson: संजू सैमसन की चहल के साथ की गई बात काफी ज्यादा वायरल हो रही है

Sanju Samson: सैमसन ने कहा कि चेन्नई और मुंबई के बाद हमें ही लोग ज्यादा देखते हैं

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स पर अपनी टीम की तीन विकेट से जीत के बाद एक ऐसा बयान दिया है जो अब खूब वायरल हो रहा है. पंजाब किंग्स को 147-8 के कमस्कोर तक सीमित करने के बाद, राजस्थान को एक आसान जीत की उम्मीद थी. यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट तनुष कोटियान के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी हुई. लेकिन पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के चलते पंजाब की मैच में वापसी हो गई. हालांकि आखिरी ओवर में समीकरण 10 रन पर आ गया लेकिन शिमरन हेटमायर की धांसू बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिला दी.

 

सैमसन का बड़ा बयान


अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर फेंकी और दो डॉट गेंदें डाली. लेकिन फिर तीसरी गेंद पर हेटमायर ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद इस खिलाड़ी ने 2 रन लिए और फिर छक्का जड़ टीम को जीत दिला दी. मैच के बाद, दोनों टीमों के खिलाड़ी को एक साथ बैठकर बातचीत करते देखा गया. सैमसन भी युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, संदीप शर्मा और हरप्रीत बराड़ के साथ ग्रुप में शामिल हो गए. ऐसे में सैमसन ने चहल को जवाब देते हुए कहा कि, 'मुंबई और चेन्नई के बाद अपनी ही व्यूअरशिप है. इस दौरान हर खिलाड़ी यही बातचीत कर रहा था कि दोनों टीमों के बीच कई करीबी मैच खेले जा चुके हैं.

 

 

 

वीडियो हो रहा है वायरल


इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. मैच की बात करें तो राजस्थान को बिना जोस बटलर के मैच में हिस्सा लेने पड़ा क्योंकि वो चोट के चलते बाहर थे. ऐसे में टीम ने तनुष कोटियान और यशस्वी जयसवाल के साथ शुरुआत की लेकिन डेब्यूटेंट तनुष फेल रहे. 31 गेंदों में 24 रनों की उनकी पारी ने आरआर पर काफी दबाव डाल दिया. सैमसन ने हालांकि इस कदम का बचाव किया और कहा कि टीम बल्लेबाजी क्रम में बदलाव नहीं करना चाहती थी.

 

सैमसन ने कहा कि "तनुष एक ऑलराउंडर के रूप में आए थे. उन्होंने मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था और नेट्स सेशन में कोचिंग स्टाफ और हम सभी को प्रभावित किया था. सलामी बल्लेबाजों के बाद हमारे पास काफी अच्छा बल्लेबाजी क्रम था लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए. जोस अगले गेम तक लगभग फिट हो जाएंगे. ऐसे में तनुष के साथ हमने बस एक्सपेरिमेंट किया था. बता दें कि इसके अलावा पंजाब से भी शिखर धवन गायब थे. उनकी गैरमौजूदगी में सैम करन ने टीम की कप्तानी संभाली. इस फैसले ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया क्योंकि उन्हें लगा कि जितेश शर्मा टीम के उप-कप्तान हैं, हालांकि, पीबीकेएस ने साफ कर दिया कि जितेश नहीं बल्कि सैम करन आईपीएल 2024 में टीम के उप-कप्तान हैं.

 

ये भी पढ़ें:

KKR vs LSG, IPL 2024: श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने वाले तूफानी गेंदबाज का डेब्यू

T20WC: 'बिना हार्दिक पंड्या के भारत वर्ल्ड कप नहीं जीत सकता,' दिग्गज क्रिकेटर ने कहा- अगले कुछ हफ्तों में...

IPL 2024: चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स में होंगे शामिल! MI vs CSK मैच से पहले ट्वीट कर मचाई खलबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share