DC vs MI : आईपीएल 2024 सीजन लगभग आधे से अधिक समाप्त हो चुका है और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की पलटन दमदार पलटवार नहीं कर सकी है. दिल्ली कैपिटल्स के सामने उसके घर में मुंबई को 10 रन से हार मिली तो अब पांच बार आईपीएल ट्रॉफी अपने वाली टीम पर आईपीएल 2024 सीजन से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. जिससे मुंबई के इस सीजन प्लेऑफ में जाने की राह काफी कठिन हो चली है.
ADVERTISEMENT
मुंबई के लिए अब करो या मरो वाली स्थिति
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम अभी तक 9 मैचों में सिर्फ तीन जीत ही हासिल कर सकी है. जिससे छह अंक लेकर मुंबई की टीम अंकतालिका में दसवें पायदान पर काबिज आरसीबी से ठीक एक स्थान पर नौवें स्थान पर आ गई है. इस लिहाज से मुंबई को अगर नौंवें स्थान से टॉप-4 में जगह बनानी है तो एक गलती यानि एक और हार उनके लिए आईपीएल 2024 सीजन को समाप्त कर देगी. मुंबई की टीम के अभी पांच मैच बाकी हैं. अगर मुंबई को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो बाकी पांच के पांच मुकाबले जीतने होंगे, जिससे उनकी टीम 16 अंकों पर लीग स्टेज समाप्त करेगी और -0.261 के नेट रन रेट को भी सुधारना होगा.
साल 2014 में भी हो चुका है ऐसा
साल 2014 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के साथ भी हुआ था. उस सीजन रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम शुरुआत के 9 मैचों में से सिर्फ तीन ही जीत हासिल कर सकी थी. जबकि बाद में मुंबई ने ताबड़तोड़ खेल दिखाकर प्लेऑफ तक का रास्ता तय किया था.
हार्दिक की टीम को करना होगा पलटवार
अब साफ़ हो चुका है कि हार्दिक पंड्या अगर खुद को मुंबई के लिए बतौर कप्तान हिट साबित करना चाहते हैं तो उन्हें अपनी टीम को हर हाल में प्लेऑफ तक लेकर जाना होगा. मुंबई की टीम को अपने आगामी तीन मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी तगड़ी टीमों के सामने खेलने हैं. जिसमें मुंबई को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी अन्यथा एक साल बाद मजबूत होकर वापसी होगी.
ये भी पढ़ें :-
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी ने IPL 2024 को कहा बोरिंग, कहा- अब तो मजा नहीं आ रहा क्योंकि…
इशान किशन को मुंबई इंडियंस की हार के बाद लगा जोर का झटका, मैच रेफरी ने दी सजा, मैच फीस का हुआ नुकसान