Mumbai Indians : आईपीएल 2024 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार के बाद अब मुंबई इंडियंस के लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो चली है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम को दसवें मैच में सातवीं हार का सामना करना पड़ा और उसके लिए आगे के मैच करो या मरो वाले बन गए हैं. हालांकि बाकी चार मैच जीतने के बाद कन्फर्म नहीं है कि मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह बना सकेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे मुंबई इंडियंस के लिए अब प्लेऑफ के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
मुंबई क्यों हुई प्लेऑफ की रेस से बाहर ?
लखनऊ के इकाना मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने हार्दिक पंड्या वाली मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिससे मुंबई इंडियंस की टीम अब आईपीएल 2024 की अंकतालिका में 10 मैचों में सात हार और तीन जीत के साथ 6 अंक व -0.272 का नेट रन रेट लेकर नौंवें पायदान पर काबिज है. जिससे मुंबई की टीम को अब प्लेऑफ के लिए दावा ठोकना है तो बाकी के चारों मुकाबले जीतने होंगे. जिससे मुंबई की टीम 14 अंकों के साथ लीग स्टेज की समाप्त करेगी, जबकि उसे नेट रन रेट भी पॉजिटिव रखना होगा. क्योंकि आईपीएल 2024 सीजन में एक टीम पहले ही 16 अंक हासिल कर चुकी है, जबकि बाकी 7 टीमें 16 अंकों तक जा सकती हैं. ऐसे में इन सात में अगर तीन टीम भी 16 अंक तक गईं तो मुंबई का बाहर होना तय हो जाएगा. यही कारण है कि अब मुंबई के लिए कहीं न कहीं प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
लखनऊ ने प्ले ऑफ की तरफ बढ़ाया कदम
वहीं लखनऊ के सामने मैच की बात करें तो मुंबई के बल्लेबाज लखनऊ के इकाना मैदान की पिच पर टिक नहीं सके और उनकी टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 45 गेंदों में सात चौके और दो छक्के से 62 रनों की पारी खेलकर टीम को चार विकेट से जीत दिला डाली. जिससे लखनऊ ने 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है. जबकि चौथे स्थान पर सीएसके और पहले स्थान पर राजस्थान रॉयल्स और दूसरे पर केकेआर शामिल है. अब लखनऊ की टीम को बाकी चार में दो मुकाबले हर हाल में जीतकर प्लेऑफ का टिकट पक्का करना होगा.
ये भी पढ़ें :-