LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

LSG vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स 9 में आठ मुकाबले जीतने के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्यों नहीं कर सकी क्वालीफाई. 

Profile

Shubham Pandey

लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी

Highlights:

LSG vs RR : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को उसके घर में 7 विकेट से हराया

LSG vs RR : राजस्थान रॉयल्स की टीम अभी तक क्यों नहीं कर सकी क्वालिफाई

LSG vs RR : आईपीएल 2024 सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का विजयी अभियान जारी है. राजस्थान रॉयल्स ने संजू की कप्तानी में लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की और वह सबसे पहले क्वालिफिकेशन के 16 अंकों तक पहुंचने वाली टीम बन गई है. इसके बावजूद राजस्थान की टीम जब लखनऊ के सामने आठवें मैच में जीत दर्ज करने के बाद आईपीएल 2024 सीजन के लिए आधिकारिक तौरपर क्वालीफाई नहीं हुई तो सभी फैंस के मन में सवाल उठा कि आखिर ऐसा क्यों नहीं हुआ. जिसका जवाब सामने आया है.

 

राजस्थान के साथ क्यों नहीं हुआ ऐसा ?

 

दरअसल, आईपीएल 2024 सीजन में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अलावा बाकी सभी टीमें 16 या फिर उससे अधिक अंक तक पहुंच सकती हैं. इसमें नौंवें पायदान पर काबिज मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स को लेकिन 16 अंक हासिल करने के लिए अब लगातार बाकी पांच मुकाबले जीतने होंगे. जबकि केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ  सुपर जायंट्स सहित अन्य टीमों के पास 16 या उससे से अधिक अंक हासिल करने का भी मौका है. यही कारण है कि 16 अंक हासिल करने के बावजूद राजस्थान टीम के प्लेऑफ में जाने की मुहर नहीं लग सकी है.


राजस्थान रॉयल्स को अब क्या करना होगा ?


राजस्थान रॉयल्स को अब आईपीएल 2024 सीजन के प्लेऑफ में पूरी तरह से अपनी जगह पक्की करनी है तो उसे बाकी के पांच मैचों में से एक जीत और दर्ज करनी होगी. इसके साथ ही उनकी टीम 18 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए आधिकारिक तौरपर क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि राजस्थान की टीम अगर बाकी मैच हार भी जाती है और नेट रन रेट बेहतर रखती है तो भी उनकी टीम प्लेऑफ में जाने के लिए जीवित रहेगी. राजस्थान की टीम को अब अपने बाकी मुकाबले हैदराबाद (दो मई), दिल्ली कैपिटल्स (7 मई), चेन्नई सुपर किंग्स (12 मई), पंजाब किंग्स (15 मई) और कोलकाता नाइट राइडर्स (19 मई) के सामने खेलने हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

Dhruv Jurel : ध्रुव जुरेल की मुराद हुई पूरी, पिता के सामने फिफ्टी जड़कर किया सैल्यूट, जीत के बाद परिवार से की ख़ास मुलाकात, दिल जीत लेगा ये Video

LSG vs RR: सैमसन की कप्तानी पारी से राजस्थान की 9 मैचों में 8वीं जीत, प्लेऑफ का टिकट किया पक्का, लखनऊ 7 विकेट से हारा

DC vs MI: जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर छक्‍का मारने वाले जैक फ्रेजर का खुलासा, कहा- मैंने पूरे दिन उनके...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share