RR vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा. अभी तक उनकी टीम के लिए इस सीजन दो शतक जड़ने वाले धाकड़ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड वापस जा चुके हैं. ऐसे में बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडमोर को खेलने का मौका मिला, लेकिन वह 18 रन ही बना सके. जिससे कहीं न कहीं राजस्थान रॉयल्स को हार मिली तो उसके कोच शेन बांड को जोस बटलर की याद आ गई.
ADVERTISEMENT
जोस बटलर की आई याद
पंजाब किंग्स के सामने आईपीएल 2024 सीजन की लगातार चौथी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी कोच शेन बांड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
जोस फील्ड में असली लीडर है और हमें कहीं न कहीं उसका जाने का अंतर महसूस हुआ है. जोस के जाने से हमें टीम में कुछ एडजस्टमेंट करने पड़े हैं. लेकिन नए खिलाड़ी नई उर्जा लेकर आते हैं और ये काफी एक्साइटमेंट से भरा होता है कि आपका कोई खिलाड़ी डेब्यू करता है. मुझे उम्मीद है कि नॉकआउट मैच तक सब सेट हो जाएंगे.
वहीं बांड ने आगे टॉम कोहलर कैडमोर को लेकर कहा,
टूर्नामेंट के आखिरी में जाकर प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है. टॉम पिछले कुछ सालों से हमारे साथ बना हुआ है और वह बहुत ही टैलेंटड खिलाड़ी है.
बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
वहीं मैच की बात करें तो राजस्थान की टीम पहले खेलते हुए पंजाब के सामने 9 विकेट पर सिर्फ 144 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने आसानी से 5 विकेट पर 145 रन बनाकर राजस्थान को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया. बांड ने हार का कारण बल्लेबाजों को बताते हुए अंत में कहा,
हमने पहली पारी में पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया और अगर हम 170 से 180 का स्कोर बनाते तो शायद नतीजा अलग होता. हमारे पास तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार है और इसमें कोई संदेह नहीं किया जा सकता है. लेकिन बैटिंग में हम शायद पिछले कुछ मैचों में उतने रन नहीं बना पाए जो हम चाहते थे.
ये भी पढ़ें : -