MI vs DC, Rishabh Pant : आईपीएल 2024 सीजन में आख़िरकार हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने चौथे मैच में जीत का खाता खोला. मुंबई ने अपने घरेल वानखेड़े के मैदान पर 234 रनों का विशाल स्कोर बनाकर दिल्ली को 205 पर रोक दिया. जिससे दिल्ली को 29 रन से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ा बयान दे डाला.
ADVERTISEMENT
6 गेंद में बने 32 रन
दिल्ली के प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने आखिरी 6 गेंदों में 32 रन लुटाये. जिससे मुंबई की टीम विशाल स्कोर तक पहुंची और कहीं न कहीं यही ओवर दिल्ली के हार की वजह बन गया. जिस पर ऋषभ पंत ने कहा,
मेरे ख्याल से बल्लेबाजी के दौरान पावरप्ले में हमारे उतने रन नहीं थे, जितने होने चाहिए थे. उसके बाद हमने मैच पलटने की कोशिश की लेकिन जब 15 से 16 रन का दबाव होता है तो चेज करना काफी मुश्किल हो जाता है.
ब्लेम गेम खेलने से कोई फायदा नहीं
ऋषभ पंत ने आगे कहा,
मैच में एक ओवर एक साइड से दूसरी साइड मूमेंटम को चेंज कर देता है. या तो हम ब्लेमगेम खेल सकते हैं या फिर उसमें सुधार कर सकते हैं. बल्लेबाजी के लिए विकेट बहुत बेहतरीन था और गेंदबाजों को स्लोवर वन जैसे वैरियेशन ट्राई करने चाहिए थे. हमें पावरप्ले में बैटिंग और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी में सुधार करना होगा.
मुंबई ने दर्ज की पहली जीत
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने 27 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के से 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत में टिम डेविड ने 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्के से 45 रन तो रोमारियो शेफर्ड ने 10 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 39 रनों की तूफानी पारी खेल डाली. जिससे मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 234 रन बनाए और इसके जवाब में दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में तीन चौके और सात छक्के से 71 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके और उनकी टीम को 29 रन से हार झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :-