DC vs MI : ऋषभ पंत ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के बाद 'इम्पैक्ट प्लेयर' का रोया रोना, कहा - 250 के बाद भी ख़ुशी नहीं...

DC vs MI : आईपीएल 2024 सीजन में 257 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस के सामने 10 रन से जीत दर्ज करने के बाद इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर कही बड़ी बात.

Profile

Shubham Pandey

PUBLISHED:

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान ऋषभ पंत

आईपीएल 2024 सीजन में एक मैच के दौरान ऋषभ पंत

Highlights:

DC vs MI : इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर अब ऋषभ पंत ने तोड़ी छुपी

DC vs MI : ऋषभ पंत ने माना इसकी वजह से स्कोर डिफेंड करना हुआ मुश्किल

DC vs MI : आईपीएल 2024 सीजन के दौरान युवा खिलाड़ी जहां इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को एक मौके की तरह ले रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह सहित तमाम सीनियर खिलाड़ी इस नियम से काफी परेशान दिखे हैं. जिस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ गया और उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद इम्पैक्ट प्लेयर नियम का रोना रोते हुए बड़ा बयान दे डाला.


ऋषभ पंत ने क्या कहा ?


मुंबई इंडियंस के सामने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 257 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में मुंबई के सामने 10 रन से ही जीत दर्ज करने वाले पंत ने कहा,

 

मैच में हम 250 का स्कोर बनाकर काफी खुश थे लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते इन दिनों बड़े स्कोर का बचाव करना भी मुश्किल होता जा रहा है. जिससे बड़ा स्कोर करने के बाद भी आपको मैच में बने रहना होता है.

 

रोहित शर्मा ने उठाया था सवाल 


वहीं रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कुछ दिन पहले ही कहा था कि मेरे विचार से इससे ऑलराउंडर पीछे रह जाएंगे क्योंकि क्रिकेट 11 खिलाड़ियों से खेला जाता है 12 से नहीं. इसलिए मैं इंपेक्ट प्लेयर नियम का फैन नहीं हूं. क्रिकेट के नजरिए से देखेंगे तो मैं बहुत सारे नाम ले सकता हूं लेकिन वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं जो हमारे लिए अच्छा नहीं है.

 

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा के अलावा जसप्रीत बुमराह ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर कहा था कि इस फॉर्मेट में गेंद दो ओवर तक स्विंग होती है और आप इसका उपयोग करना चाहते हैं. लेकिन समय की पाबंदी और इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर नियम के कारण गेंदबाजों के लिए चीजें कठिन हो चली है. इसलिए आपको बाद खुद को बैक करना होता है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

DC vs MI : मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली से हार के बाद क्या IPL 2024 से हो गई बाहर? अब प्लेऑफ में जाने के लिए करना होगा ये काम

इशान किशन को BCCI द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया विस्फोटक बयान, कहा - अगर उसे ये सजा नहीं मिलती तो…

LSG vs RR : 9 में 8 मैच जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के बावजूद अभी तक क्यों नहीं हुई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई? जानिए पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share