IPL 2024, RR vs GT: रोमांचक मुकाबले में राशिद- तेवतिया ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत, गिल के 72 रन की बदौलत गुजरात ने आखिरी गेंद पर 3 विकेट से जीता मैच

RR vs GT: गुजरात की टीम ने 2 हार के बाद आखिरकार जीत दर्ज कर ली है. गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हराकर उन्हें टूर्नानेंट की पहली हार दी है.

Profile

Neeraj Singh

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शॉट खेलते गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शॉट खेलते गुजरात के कप्तान शुभमन गिल

Highlights:

RR vs GT: गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हरा दिया

RR vs GT: गुजरात की तरफ से जीत के हीरो शुभमन गिल, राहुल तेवतिया और राशिद खान रहे

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन और रियान पराग की धांसू बल्लेबाजी के दम पर टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 197 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था. गुजरात की पारी देख ऐसा लग रहा था कि टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएगी और हार जाएगी. लेकिन शुभमन गिल की कप्तानी पारी और फिर अंत में राहुल तेवतिया और राशिद खान की दबाव में कमाल की बल्लेबाजी ने गिल एंड कंपनी को अंत में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. गुजरात की टीम को एक समय पर 12 गेंद पर 35 रन बनाने थे. लेकिन टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर राजस्थान रॉयल्स को टूर्नामेंट की पहली हार दी. गुजरात की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 199 रन ठोक दिए. राजस्थान की तरफ से जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 72, राहुल तेवतिया ने 22 और राशिद खान ने 24 रन बनाए.

 

 

गुजरात के मिडिल ऑर्डर ने दिया धोखा


गुजरात टाइटंस के सामने 197 रन का लक्ष्य था जो बेहद बड़ा था. ऐसे में टीम के बल्लेबाजों को खूब रन बनाने थे. ओपनिंग के लिए क्रीज पर साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की जोड़ी आई. दोनों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और 9. 2 ओवरों में 64 रन ठोक दिए. साझेदारी मजबूत हो रही थी और ऐसा लग रहा था कि टीम जीत जाएगी. लेकिन तभी कुलदीप सेन ने टीम को पहली सफलता दिलाई और सेट बल्लेबाज साई सुदर्शन को 35 रन पर चलता किया. इस बल्लेबाज ने 29 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 35 रन बनाए.

 

गिल, तेवतिया और राशिद का बवाल


शुभमन गिल भी क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और अच्छे शॉट्स के साथ तेजी से रन बना रहे थे. लेकिन 77 के कुल स्कोर पर सीजन का पहला मैच खेलने वाले मैथ्यू वेड को सेन ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ये बल्लेबाज सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुआ. सेन धांसू गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने 11वें ओवर में अभिनव मनोहर को भी आउट कर दिया जो 1 रन बनाकर चलते बने. सेन अपनी गेंदों से आग उगल रहे थे और गुजरात के हाथों से ये लक्ष्य दूर जा रहा था. विजय शंकर से टीम को उम्मीदें थीं लेकिन उन्हें युजवेंद्र चहल ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इस बीच शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. गिल अच्छी फॉर्म में थे और तेजी से रन बटोर रहे थे. चहल को लगातार दो चौके ठोकने के बाद गिल 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए. गिल ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 72 रन बनाए.

 

 

 

गिल जब आउट हुए तब टीम को 28 गेंदों पर 65 रन बनाने थे. इसके बाद शाहरुख खान ने अश्विन को निशाना बनाया और एक ही ओवर में दौ चौके और एक छक्का जड़ लक्ष्य के करीब पहुंचे. अंतिम 12 गेंदों पर टीम को 35 रन बनाने थे. शाहरुख खान पवेलियन लौट चुके थे और अब क्रीज पर राहुल तेवतिया का साथ देने राशिद खान आए. दोनों ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. राशिद ने कुछ अच्छे शॉट्स भी खेले. 19वां ओवर टीम के लिए अहम साबित हुआ और कुलदीप सेन के ओवर के ओवर में कुल 20 रन पड़े. ये ओवर गुजरात के लिए सबसे अहम ओवर साबित हुआ क्योंकि अब टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 15 रन बनाने थे.

 

अंतिम ओवर का रोमांच


अंतिम ओवर में गेंदबाजी के लिए आवेश खान आए और दूसरे छोर पर राशिद खान थे. पहली गेंद पर ही राशिद ने चौका जड़ गुजरात को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया. अब टीम को जीत के लिए सिर्फ 5 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे. राजस्थान पर पूरा दबाव आ चुका था. लेकिन इसी बीच तेवतिया आउट हो गए. अंत में राशिद खान ने चौका जड़ टीम को 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.

 

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट, कुलदीप सेन ने 3 विकेट और आवेश खान ने 1 विकेट लिया.

 

पराग और सैमसन की पारी पर फिरा पानी

 

राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो ओपनिंग के लिए आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले जोस बटलर आए. लेकिन अच्छी और अटैकिंग लय में दिख रहे जायसवाल एक बार फिर फेल रहे और गलत शॉट खेल 19 गेंद पर 24 रन बना उमेश यादव का शिकार हो गए. बटलर से टीम को उम्मीद थी लेकिन वो भी सिर्फ 8 रन बना राशिद खान की गेंद पर चलते बने. 42 के कुल स्कोर पर टीम ने 2 विके गंवा दिए थे. अब क्रीज पर टीम के कप्तान संजू सैमसन और उनका साथ देने रियान पराग आए. दोनों ने बेहद संभलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. और फिर तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए.

 

अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान पहुंचा 196 तक


रियान पराग अपनी अच्छी फॉर्म के साथ लगातार रन बना रहे थे. इस बीच इस बल्लेबाज ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. उनके अर्धशतक के बाद संजू ने भी 50 रन ठोके. दोनों ने इस दौरान कई अच्छे शॉट्स भी लगाए. गिल इन दोनों को आउट करने की पूरी कोशिश कर रहे थे लेकिन कोई भी गुजरात का गेंदबाज इनका विकेट नहीं ले पाया. इसका नतीजा ये रहा कि पराग ने 48 गेंद पर 75 रन ठोके. अपनी पारी में उन्होंने 158.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कुल 5 छक्के और 3 चौके लगाए. वहीं सैमसन ने भी 38 गेंद पर नाबाद 68 रन ठोके. सैमसन ने 178.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. सैमसन ने अपनी पारी में कुल 7 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन अंत में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहित शर्मा की गेंद पर रियान कैच दे बैठे. लेकिन तब तक वो अपना काम कर चुके थे. इसके अलावा शिमरन हेटमायर ने भी 5 गेंद पर 13 रन ठोके और टीम के स्कोर को 196 रन तक पहुंचा दिया.

 

गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव ने 1 विकेट, राशिद खान ने 1 विकेट और मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिए.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024: 'उसमें अभी भी घमंड है', रियान पराग बना रहे हैं रन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दे दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर का बड़ा बयान, कहा- उसने जो.

IPL 2024: 'शॉट यार', इस भारतीय बल्लेबाज की बैटिंग देख सूर्यकुमार यादव हुए दंग, नेट्स के पीछे से करते रहे तारीफ, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share