PBKS vs CSK : आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार तीन साल बाद लगातार 5 हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम को हार का स्वाद चखाया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में रवींद्र जडेजा ने फिरकी से जादू चलाया और तीन विकेट हासिल करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 28 रन से जीत दिला डाली. जिसके बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच से पहले होने वाले सिरदर्द पर बड़ा खुलासा किया.
ADVERTISEMENT
चेन्नई की टीम में कई समस्याएं
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में इन दिनों काफ खलबली मची हुई है. क्योंकि पिछले मैच में पंजाब से हार के दौरान दीपक चाहर जहां चोटिल हो गए थे. जबकि तुषार देशपांडे फ्लू से ठीक होकर वापस लौटे और मुस्तफिजूर रहमान ज़िम्बाब्वे से टी20 सीरीज के लिए वापस बांग्लादेश लौट चुके हैं. इसके अलावा मथीशा पथिराना भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते अपने देश श्रीलंका वापस लौट चुके हैं. जिसके चलते पंजाब के खिलाफ धर्मशाला मैच से पहले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की टेंशन काफी बढ़ गई थी और उन्हें मैच वाले दिन सुबह नहीं पता था कि किसे खिलाया जाए.
ऋतुराज गायकवाड़ ने क्या कहा ?
ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब के सामने जीत के बाद कहा,
जिस तरह से इंजरी से हमारे खेमे में परेशानी आई है. उस लिहाज से जीत से काफी राहत मिली. मै सुबह तक नहीं तय कर पाया था कि मैच में किसे खिलाया जाए. इसलिए जीत से काफी ख़ुशी मिली.
टॉस हारने पर क्या बोले गायकवाड़ ?
वहीं गायकवाड़ पंजाब किंग्स के सामने आईपीएल 2024 सीजन के 11वें मैच में दसवीं बार टॉस हारे तो उन्होंने जीत के बाद कहा,
मैच जीतने के बाद टीम में सभी कहते हैं कि अच्छा हुआ टॉस हार गए थे. लेकिन ये मेरे लिए सही में मायने रखता है. हमने मैच से पहले 180 से 200 के बीच का स्कोर सोचा था. लेकिन लगातार विकेट गिरने से हम 160 से 170 के बीच आ गए. लेकिन जिस तरह से दूसरी पारी में हमने काम किया. वह वाकई काबिले तारीफ है. हम बल्लेबाजी में इम्पैक्ट प्लेयर भेजना चाह रहे थे. लेकिन हमने सोचा कि बल्लेबाज 10 से 15 रन बनाएगा लेकिन गेंदबाज हमें दो से तीन विकेट लेकर दे सकता है.
ये भी पढ़ें :-
बाबर आजम की टीम T20 World Cup जीती तो PCB करेगा पैसों की बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेंगे करोड़ों रुपये
T20 World Cup 2024 से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती, कहा - हमारा टारगेट सिर्फ भारत को हराना...
MS Dhoni को गोल्डन डक पर आउट कर हर्षल पटेल ने क्यों नहीं मनाया जश्न, बोले- मुझमें उनके लिए...
ADVERTISEMENT










