CSK vs KKR : आईपीएल 2024 सीजन में अभी तक लगातार तीन जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स का विजयी अभियान जारी था. जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घर में रोका. चेन्नई के सामने केकेआर के बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 137 रन ही बना सके. जिससे चेन्नई ने आसानी से हासिल करते हुए केकेआर को घर में रौंद डाला. अब चेन्नई से मिलने वाली हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिच पर फोड़ा हार का ठीकरा.
ADVERTISEMENT
पिच पर श्रेयस अय्यर ने निकाली भड़ास
चेन्नई से आईपीएल 2024 सीजन में मिलने वाली पहली हार के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा,
हम विकेट को पढ़ने में थोड़ा नाकाम रह गए लेकिन हमने बैटिंग पावरप्ले में बढ़िया शुरुआत की थी, मगर पावरप्ले के बाद मिडिल ओवर्स में मूमेंटम को हासिल नहीं कर सके. मैदान की पिच शुरूआत के बाद पूरी तरह से बदल चुकी थी. हमने न कंडीशन को भांपा और न ही अच्छा स्कोर बना सके. क्योंकि पिच पर रन बनाना कोई आसान काम नहीं था. उन्हें कंडीशन अच्छी तरह से पता थी और उन्होंने हमसे बढ़िया तरीके से गेंदबाजी की.
श्रेयस अय्यर ने हार को बताया 'अच्छा'
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा,
हमने इस विकेट पर 160-170 का स्कोर ठीक समझा था. लेकिन जब मिडिल ओवर्स में विकेट लगातार गिरते चले गए तो मूमेंटम को आगे लेकर नहीं जा सके. अब वापस जाएंगे और बोर्ड में देखेंगे कि कहां गलती हुई है. उस पर काम करेंगे. अच्छा है कि इस तरह की हार टूर्नामेंट की शुरुआत में मिल गई. जिससे काफी कुछ सीखने के लिए टाइम बचा हुआ है.
केकेआर को मिली पहली हार
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की टीम चेन्नई के धाकड़ गेंदबाज रवींद्र जडेजा (3 विकेट) और तुषार देशपांडे (3 विकेट) से उनके घरेलू मैदान में पार नहीं पा सकी. केकेआर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और उनकी टीम ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर सिर्फ 137 रन ही बनाए थे. इसके जवाब में चेन्नई के लिए अभी तक फ्लॉप चलने वाले उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाल और आईपीएल 2024 सीजन की अपनी पहल फिफ्टी जड़ते हुए 58 गेंदों में 9 चौके से 67 रनों की नाबाद पारी खेली. जिससे चेन्नई ने केकेआर को सात विकेट से आसानी से हराया. जिससे केकेआर को आईपीएल 2024 सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-