Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बैन का खतरा, चेन्‍नई को हराने के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम को मिली सजा

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ जीत के बाद भारी जुर्माना ठोका है. इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस की पूरी टीम पर फाइन लगाया गया है 

Profile

किरण सिंह

चेन्‍नई के खिलाफ सेंचुरी का जश्‍न मनाते गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल

चेन्‍नई के खिलाफ सेंचुरी का जश्‍न मनाते गुजरात के कप्‍तान शुभमन गिल

Highlights:

Shubman Gill Ban: शुभमन गिल पर मंडराया बैन का खतरा

Shubman Gill fined: शुभमन गिल पर बीसीसीआई ने ठोका फाइन

शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 59वें मुकाबले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स पर 35 रन से बड़ी जीत हासिल की. गुजरात की जीत के असली हीरो कप्‍तान गिल ही रहे. उन्‍होंने 55 गेंदों पर 104 रन की तूफानी पारी खेली. गिल के अलीावा साई सुदर्शन ने 51 रन 103 रन बनाए. इस जीत के साथ ही गुजरात प्‍लेऑफ की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखने में कामयाब रही. हालांकि इस शानदार जीत के बाद गुजरात को बड़ा झटका लगा है. कप्‍तान गिल समेत पूरी टीम को बीसीसीआई ने जीत के बाद सजा दी है. 

 

गिल पर तो बैन का खतरा भी मंडराने लगा है. गिल चेन्‍नई के खिलाफ स्‍लो ओवर रेट के दोषी पाए गए, जिस वजह से उन पर 24 लाख रुपये का फाइन लगा. गुजरात की इस सीजन में ये दूसरी बार गलती है. इसी वजह से गिल पर 24 लाख का फाइन और इम्‍पैक्‍ट प्‍लेयर समेत प्‍लेइंग इलेवन के बाकी मेंबर्स पर 6 लाख रुपये या 25 प्रतिशत मैच फीस (जो भी कम हो) का फाइन लगा है.

 

गिल पर क्‍यों लगा सकता है बैन?

गिल पर अब बैन की तलवार मंडराने लगी है, क्‍योंकि अगर उनकी टीम एक बार और स्‍लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो कप्‍तान पर भारी जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लग जाएगा. इतना ही नहीं टीम के बाकी मेंबर्स का भी फाइन डबल हो जाएगा. ऐसे में गुजरात को अब बहुत ही संभल कर कदम रखना होगा, क्‍योंकि अगले दोनों मैच गुजरात के लिए बेहद अहम है.

 

गुजरात और चेन्‍नई मैच का हाल

 

गुजरात की टीम चेन्‍नई पर जीत के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर आ गई है और उसकी प्‍लेऑफ की उम्‍मीद अभी भी बरकरार है. ऐसे में टीम की एक और गलती कप्‍तान पर बैन लगा सकती है. गुजरात और चेन्‍नई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो गिल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 231 रन बनाए. 232 रन के टारगेट के जवाब में उतरी चेन्‍नई 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना पाई और आसानी से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के बाद ही उसकी प्‍लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है.    

 

ये भी पढ़ें-

IRE vs PAK: पाकिस्तान को 11वें नंबर की टीम ने धूल चटाई, 15 साल बाद आयरलैंड से ली टक्कर और पांच विकेट से मिली हार

GT vs CSK: शुभमन-सुदर्शन के शतकों और रिकॉर्ड साझेदारी से गुजरात ने खड़ा किया रनों का पहाड़, चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया

Namibia T20 World Cup Squad: 33 बॉल में शतक ठोकने वाला धुरंधर बाहर, लगातार तीसरी बार इस दिग्गज को मिली कप्तानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share