शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 59वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर 35 रन से बड़ी जीत हासिल की. गुजरात की जीत के असली हीरो कप्तान गिल ही रहे. उन्होंने 55 गेंदों पर 104 रन की तूफानी पारी खेली. गिल के अलीावा साई सुदर्शन ने 51 रन 103 रन बनाए. इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बचाए रखने में कामयाब रही. हालांकि इस शानदार जीत के बाद गुजरात को बड़ा झटका लगा है. कप्तान गिल समेत पूरी टीम को बीसीसीआई ने जीत के बाद सजा दी है.
ADVERTISEMENT
गिल पर तो बैन का खतरा भी मंडराने लगा है. गिल चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए, जिस वजह से उन पर 24 लाख रुपये का फाइन लगा. गुजरात की इस सीजन में ये दूसरी बार गलती है. इसी वजह से गिल पर 24 लाख का फाइन और इम्पैक्ट प्लेयर समेत प्लेइंग इलेवन के बाकी मेंबर्स पर 6 लाख रुपये या 25 प्रतिशत मैच फीस (जो भी कम हो) का फाइन लगा है.
गिल पर क्यों लगा सकता है बैन?
गिल पर अब बैन की तलवार मंडराने लगी है, क्योंकि अगर उनकी टीम एक बार और स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो कप्तान पर भारी जुर्माने के साथ एक मैच का बैन लग जाएगा. इतना ही नहीं टीम के बाकी मेंबर्स का भी फाइन डबल हो जाएगा. ऐसे में गुजरात को अब बहुत ही संभल कर कदम रखना होगा, क्योंकि अगले दोनों मैच गुजरात के लिए बेहद अहम है.
गुजरात और चेन्नई मैच का हाल
गुजरात की टीम चेन्नई पर जीत के बाद 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर आ गई है और उसकी प्लेऑफ की उम्मीद अभी भी बरकरार है. ऐसे में टीम की एक और गलती कप्तान पर बैन लगा सकती है. गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो गिल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 231 रन बनाए. 232 रन के टारगेट के जवाब में उतरी चेन्नई 20 ओवर में 8 विकेट पर 196 रन ही बना पाई और आसानी से मुकाबला गंवा दिया. इस हार के बाद ही उसकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है.
ये भी पढ़ें-