LSG vs GT : आईपीएल 2024 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पहली बार आईपीएल में हार का सामना करना पड़ा. जिससे गुजरात के कप्तान शुभमन गिल जब 164 रनों के लक्ष्य का चेज नहीं कर सके तो उन्होंने बल्लेबाजों को जमकर कोसा.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
लखनऊ के घर में उससे मिलने वाली हार के बाद शुभमन गिल ने कहा,
मेरे ख्याल से बल्लेबाजी के लिए विकेट बढ़िया था लेकिन हमने बैटिंग से काफी घटिया प्रदर्शन किया है. हमें एक अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन मिडिल ओवर्स में हम आगे बढ़ने के बजाए पीछे होते चले गए.
शुभमन गिल ने आगे गेंदबाजों को लेकर कहा,
मेरे विचार से गेंदबाजों ने बहित ही शानदार काम किया और उनको एक अच्छे स्कोर पर रोका था. हम 170 से 180 के बीच सोच रहे थे लेकिन उनको इतने कम रोकना वाकई शानदार काम था. गेंदबाजी में उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने बेहतरीन काम किया.
पहली बार गुजरात के सामने जीती लखनऊ
वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ के मैदान में केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 43 गेंदों में चार चौके व दो छक्के से 58 रन की बेहतरीन पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में तीन छक्के से नाबद 32 रन बनाए. जिससे लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए. इसके जवाब में लखनऊ के लिए यश ठाकुर ने 5 विकेट हॉल लिया तो क्रुणाल पंड्या ने तीन विकेट लेकर गुजरात की टीम को 130 पर ढेर कर डाला. जिससे लखनऊ ने आईपीएल में पहली बार गुजरात के सामने जीत हासिल कर डाली.
ये भी पढ़ें :-