SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीत में बने IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

SRH vs LSG, IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 ओवर के अंदर लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए टारगेट को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस मुकाबले में 10 बड़े रिकॉर्ड बने.  

Profile

किरण सिंह

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते अभिषेक शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शॉट लगाते अभिषेक शर्मा

Highlights:

SRH vs LSG: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया

IPL 2024: हैदराबाद ने की रिकॉर्ड्स की बारिश

सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के दिए 166 रन के टारगेट को हैदराबाद ने 9.4 ओवर में हासिल कर लिया. हैदराबाद की तूफानी जीत के असली हीरो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड रहे. दोनों ने ही हैदराबाद को रिकॉर्डतोड़ जीत दिला दी. अभिषेक ने 28 गेंदों में नॉटआउट 75 रन और हेड ने 30 गेंदों में नॉटआउट 89 रन बनाए. हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीतआईपीएल इतिहास के 10 बड़े रिकॉर्ड भी बने.

 

  • हैदराबाद ने 62 गेंद पहले टारगेट हासिल किया, जो आईपीएल इतिहास में 100 या उससे ज्‍यादा के टारगेट के जवाब में सबसे ज्‍यादा गेंद पहले जीत हासिल करने का रिकॉर्ड है.

 

  • हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में शुरुआती 10 ओवर के बाद का सबसे बड़ा टोटल बनाया. पैट कमिंस की टीम ने 9.4 ओवर में 167/0 का स्‍कोर बनाया.

 

  • हेड आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा तीन बार 20 गेंदों में 50 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जैक फ्रेजर भी तीन बार ऐसा कमाल कर चुके हैं.

 

  • हेड और अभिषेक के बीच 34 गेंदों में 100 रन की पार्टनरशिप आईपीएल की दूसरी सबसे तेज पार्टनरशिप है. सबसे तेज पार्टनरशिप का रिकॉर्ड भी इस जोड़ी के नाम है. दोनों ने इस सीजन दिल्‍ली के खिलाफ 30 गेंदों में 100 रन बनाए थे.

 

  • हेड आईपीएल इतिहास में पावरप्‍ले में सबसे ज्‍यादा बार 50 प्‍लस स्‍कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्‍होंने चार बार ऐसा किया और दिलचस्‍प बात ये है कि उन्‍होंने चारों बार इसी सीजन में किया. इस लिस्‍ट में डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं. वॉर्नर ने पावरप्‍ले में छह बार 50 प्‍लस स्‍कोर किया. ट्रेविस हेड आईपीएल के किसी एक सीजन में पावरप्‍ले में चार बार 50 प्‍लस स्‍कोर करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.  

 

  • हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्‍ले टोटल बनाया. पावरप्‍ले में हैदराबाद ने 107 रन बनाए. सबसे बड़ा पावरप्‍ले का स्‍कोर भी हैदराबाद के नाम है. दिल्‍ली के खिलाफ इसी सीजन में हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 125 रन बनाए थे.

 

  • लखनऊ और हैदराबाद दोनों टीमों के पावरप्‍ले में 80 रन का अंतर है. आईपीएल इतिहास का ये सबसे बड़ा पावरप्‍ले का अंतर है. इस सीजन गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 69 रन का अंतर था, जो इसी सीजन बना था. लखनऊ का स्‍कार पावरप्‍ले में 2 विकेट पर 27 रन था, जबकि हैदराबाद का बिना विकेट गंवाए 107 रन था.

 

  • हैदराबाद ने 5.4 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए. जो टी20 क्रिकेट में तीसरा सबसे स्‍कोर है. दिल्‍ली के खिलाफ हैदराबाद ने 5 ओवर में 100 रन पूरे किए थे. जबकि 2023 में साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 5.3 ओवर में 100 रन पूरे किए थे.

 

  • हैदराबाद और लखनऊ के मुकाबले में आईपीएल 2024 में 1000 छक्‍के भी पूरे हो गए. आईपीएल इतिहास में तीसरी बार किसी एक सीजन में 1000 प्‍लस छक्‍के लगे.

 

  • हैदराबाद चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पीछे छोड़ते आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने वाली टीम बन गई है. आईपीएल 2024 में हैदराबाद के 146 छक्‍के हो गए हैं. जबकि साल 2018 में चेन्‍नई ने 145 छक्‍के लगाए थे. हैदरबाद ने चेन्‍नई के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

 

ये भी पढ़ें

SRH vs LSG मैच के बीच पिच बदल दी गई? पैट कमिंस का चौंकाने वाला जवाब, बोले- शायद...

लखनऊ बुरी तरह हारी तो संजीव गोयनका गुस्से से भड़के, केएल राहुल को जमकर लताड़ा, मैदान के बीच सुनाया, देखिए Video

IPL 2024: हैदराबाद की बंपर जीत से हार्दिक पंड्या को बड़ा घाटा, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ रेस से सबसे पहले बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share