KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

KKR vs RCB: केकेआर के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने अंपायरों से हाथ नहीं मिलाया. इसपर अब फैंस भी सवाल उठा रहे हैं. वहीं कई इसे खेलभावना की इज्जत न करना भी बता रहे हैं.

Profile

Neeraj Singh

आउट होने के बाद कोहली का रिएक्शन, अंपायरों से हाथ न मिलाते हुए विराट

आउट होने के बाद कोहली का रिएक्शन, अंपायरों से हाथ न मिलाते हुए विराट

Highlights:

KKR vs RCB: विराट कोहली और नो बॉल विवाद अभी भी छाया हुआ है

KKR vs RCB: लेकिन मैच के बाद विराट कोहली ने कुछ ऐसा किया था जिसपर अब फैंस भी सवाल उठा रहे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हमें एक बार फिर विराट कोहली का आक्रामक रवैया देखने को मिला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली बेहद गुस्से में नजर आए. विराट कोहली को इस दौरान अंपायर के फैसले से नाखुश होते देखा गया. वहीं बाद में उन्होंने गुस्से में अपना बैट भी जमीन पर मारा और अंपायरों के साथ बहस भी की. विराट कोहली आईपीएल में अलग रंग में नजर आ रहे हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं. ऐसे में कोलकाता के खिलाफ भी विराट बड़ा स्कोर करना चाहते थे. लेकिन वो चूक गए.

 

विराट कोहली कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सस्ते में चलते बने. उनके आउट होने का तरीका विवादित साबित हुआ जिसपर अभी तक अलग अलग एक्सपर्ट अपनी राय दे रहे हैं. हर्षित राणा की फुलटॉस गेंद पर विराट आउट हुए. कोहली को लगा कि ये नो बॉल है लेकिन अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया. अंत में नियमों को देखने के बाद पता चला कि विराट कोहली आउट थे. हालांकि अभी भी कई पूर्व क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट इस बॉल को नो ही करार दे रहे हैं. कइयों ने तो यहां तक कह दिया कि इस नियम को बदल देना चाहिए.

 

 

 

गुस्से में विराट ने की ऐसी हरकत


बता दें कि विराट जब आउट होकर मैदान से बाहर गए तो वो बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे. विराट कोहली ने इस दौरान मैदान के बाहर से भी अंपायर पर गुस्सा किया. वहीं मैच के अंत में भी विराट कोहली अंपायरों को समझाते हुए दिखे कि वो आउट नहीं थे. लेकिन इसके बाद विराट कोहली का वो रूप देखने को मिला जिसे देख अब फैंस भी हैरान हैं.

 

दरअसल मैच खत्म होने के बाद अंपायर और खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे. ऐसे में विराट कोहली जैसे ही अंपायरों के पास पहुंचे. उन्होंने दोनों अंपायरों से हाथ नहीं मिलाया. अंपायरों ने विराट की तरफ हाथ बढ़ाया लेकिन विराट ने इस पूरी तरह नकार दिया.

 

बता दें कि विराट कोहली इस मैच में 7 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 257 की थी. बल्लेबाज ने 2 छक्के और 1 चौका लगाया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली का विकेट मैच का टर्निंग पाइंट था क्योंकि अंत में आरसीबी को सिर्फ 1 रन से हार झेलनी पड़ी. वहीं इसके बाद विराट कोहली पर अंपायरों के साथ ऐसी हरकत करने के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस का भी जुर्माना लगाया गया. 
 

ये भी पढ़ें :- 

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...

RR vs MI, Video : यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा से कही दिल की बात, कहा - मैच जीतना ही...

बड़ी बात : कप्तान रोहित शर्मा पर टी20 वर्ल्ड कप से पहले आई चार बड़ी मुसीबतें, एक की वजह हार्दिक पंड्या

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share