SRH vs RCB: विराट कोहली ने ठोक दिए 4000 रन, 10 IPL सीजन में वो किया जो अब तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया

SRH vs RCB: ओपनर के तौर पर विराट कोहली ने आईपीएल में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने इसके साथ 10 आईपीएल सीजन 400 रन का भी आंकड़ा पार कर लिया है जो अब तक कोई नहीं कर पाया.

Profile

Neeraj Singh

हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते विराट कोहली

हैदराबाद के खिलाफ शॉट खेलते विराट कोहली

Highlights:

SRH vs RCB: विराट कोहली ने आईपीएल में ओपनर के तौर पर 4000 रन पूरे कर लिए हैं

SRH vs RCB: विराट कोहली ने इसके साथ 10 आईपीएल सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार कर दिया है

विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. विराट ने न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट में रन ठोके हैं. बल्कि उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खूब रन बनाए हैं. सालों से विराट एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं और रन बना रहे हैं. विराट 41वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ मैच खेल रहे हैं. ऐसे में इस बल्लेबाज ने अब नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. विराट ने ओपनर के तौर आरसीबी के लिए 4000 रन पूरे कर लिए हैं.

 

विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड


विराट कोहली ने आईपीएल में 7600 रन बनाए हैं.  लेकिन ओपनिंग में भी ये बल्लेबाज किसी से पीछे नहीं रहा है. विराट कोहली ने साल 2016 सीजन ओपनर के तौर पर खेला था और इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए थे. विराट ने 973 रन ठोके थे. एक ओपनर के तौर पर विराट ने अब ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अब तक कोई नहीं कर पाा. विराट ने 10 आईपीएल सीजन में 400 रन का आंकड़ा पार कर दिया है. आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले विराट इकलौते बल्लेबाज हैं. सुरेश रैना ने 9 बार ऐसा किया है.

 

विराट कोहली के पास फिलहाल ऑरेंज कैप है. पैट कमिंस एंड कंपनी के खिलाफ मुकाबले में विराट ने तीसरे ओवर में ये कमाल किया. आरसीबी की टीम लगातार संघर्ष कर रही है लेकिन विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार रन बना रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जून से होनी है. विराट कोहली शानदार लय में दिख रहे हैं. हर भारतीय फैन को उम्मीद है कि कोहली टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल दिखाएंगे और सालों से आईसीसी टूर्नामेंट्स का सूखा खत्म करेंगे.

 

विराट कोहली की पारी की बात करें तो हैदराबाद के खिलाफ इस बल्लेबाज ने 43 गेंद पर 51 रन ठोके. विराट ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने टीम को 4.5 ओवरों में ही 48 रन पहुंचा दिए. लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी आउट हो गए. डुप्लेसी ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए. विराट कोहली ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. कोहली ने 118.60 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें:

Virat Kohli: विराट कोहली ने आखिरकार रिंकू सिंह को बैट किया गिफ्ट, खुशी से झूम उठा क्रिकेटर, बैट की दिखाई झलक, VIDEO

संजू सैमसन को T20 World Cup की टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह, ऋषभ पंत के साथ इस खिलाड़ी का होगा सेलेक्शन!

नेपाल पहुंचते ही वेस्टइंडीज खिलाड़ियों के उड़े होश, छोटा हाथी टेंपो में खुद ही लोड करना पड़ा सामान, फैंस ने उड़ाया मजाक, VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share