SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर बरसे सुनील गावस्कर, कहा - जब वह आउट हुआ तो स्ट्राइक रेट...

SRH vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन में आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली का धीमा स्ट्राइकरेट भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को रास नहीं आया.

Profile

Shubham Pandey

हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली

हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली

Highlights:

SRH vs RCB : आरसीबी ने हैदराबाद की टीम को 35 रन से दी मात

SRH vs RCB : विराट कोहली की धीमी बल्लेबाजी पर भड़के सुनील गावस्कर

SRH vs RCB : आईपीएल 2024 सीजन में आखिरकार एक महीने बाद विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को जीत मिल ही गई. आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 207 रनों का लक्ष्य दिया और उनकी टीम 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. जिससे आरसीबी की टीम ने 35 रन से जीत दर्ज की लेकिन विराट कोहली का धीमा स्ट्राइकरेट भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को रास नहीं आया.


सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

 

विराट कोहली ने हैदराबाद के सामने 43 गेंदों में चार चौके और एक छक्के से 51 रन की पारी खेली. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 118.60 का रहा. ऐसे में कोहली का धीमा स्ट्राइकरेट देखकर स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने कहा,

 

मेरे हिसाब से बीच के ओवर में ऐसा लगा जैसे कि कोहली ने अपनी लय खो दी है. मुझे ठीक तरह से नंबर तो याद नहीं लेकिन 31-32 रन बनाने के बाद से लेकर आउट होने तक उन्होंने एक भी बाउंड्री नहीं लगाई. जब वह आउट हुए...यानि जब आप पहली गेंद का सामना करते हैं और उसके बाद 14वें या 15वें ओवर में आउट होते हैं. इसके बावजूद आपका स्ट्राइक रेस्ट 118 का रहा, टीम को आपसे ये उम्मीद तो नहीं होगी.

 

रजत पाटीदार ने ठोकी तूफानी फिफ्टी 


वहीं मैच में कोहली जहां ताबड़तोड़ अंदाज में नहीं खेल सके तो रजत पाटीदार ने 20 गेंदों में दो चौके और 5 छक्के से 50 रन ठोके. इसके अलावा 20 गेंदों में 5 चौके से नाबाद 37 रन कैमरन ग्रीन ने भी बनाए. जिससे आरसीबी की टीम ने पहले खेलते हुए 206 रन बनाए और 35 रन से हैदराबाद को हराने के साथ उनकी टीम ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर डाली. जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद को आठवें मैच में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

14 गेंद, 0 रन और 7 विकेट, 17 साल की गेंदबाज ने बनाया क्रिकेट का सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में ही रच दिया इतिहास
PAK vs NZ: पाकिस्तान ने दूसरा टी20 खेल रहे खिलाड़ी के आगे घुटने टेके, बाबर आजम बुरी तरह फ्लॉप, न्यूजीलैंड सीरीज जीत के करीब
SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महीनेभर बाद जीता तो चौंक गए फाफ डुप्लेसी, मैच के बाद बोले- हर मैच के बाद मैं...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share