T20 WC: 'जब कोई 140 फेंकता है तब सब उसकी बात करते हैं लेकिन इस गेंदबाज को कोई नहीं पूछ रहा', सेलेक्टर्स पर सुनील गावस्कर का हमला

Gavaskar Slams Selectors: सुनील गावस्कर ने संदीप शर्मा की धीमी गेंद की तारीफ की है और कहा है कि उन्हें टीम इंडिया के भीतर लिया जाना चाहिए. संदीप को अनदेखा किया जा रहा है.

Profile

Neeraj Singh

विकेट लेने के बाद संदीप शर्मा के साथ जश्न मनाते राजस्थान के खिलाड़ी

विकेट लेने के बाद संदीप शर्मा के साथ जश्न मनाते राजस्थान के खिलाड़ी

Highlights:

Gavaskar Slams Selectors: सुनील गावस्कर ने कहा संदीप शर्मा को टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए

Gavaskar Slams Selectors: गावस्कर ने कहा कि संदीप को सेलेक्टर्स अनदेखा कर रहे हैं

Gavaskar Slams Selectors: आईपीएल के अपने पहले तीन सीजन यानी की साल 2013 से 2015 तक संदीप शर्मा पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने कुल 39 विकेट लिए थे और इसी का नतीजा ये था कि उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली. इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अंत में उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. वापसी की राह में वो चोटिल हो गए और 2 साल तक टीम इंडिया से बाहर रहे. इसके बाद उनकी जब वापसी हुई तब से लेकर अब तक सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में नहीं लिया है.

 

इससे पहले पिछले महीने कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका मिल सकता है और वो जसप्रीत बुमराह के पार्टनर बन सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पावरप्ले में धांसू प्रदर्शन के बावजूद भी वो टीम में नहीं आ पाए. पुरानी गेंद से भी उन्होंने काफी अच्छा किया लेकिन फिर भी सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम के भीतर नहीं लिया.

 

गावस्कर ने किया संदीप का समर्थन


शुक्रवार को संदीप ने राजस्थान के लिए खेलते हुए आईपीएल 2024 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर ट्रेवस हेड को स्लोवर बाउंसर पर आउट किया. ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने संदीप का समर्थन किया है. संदीप ने पहले तीन ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए.

 

गावस्कर ने स्टार स्पोर्टस के साथ बात करते हुए कहा कि बीसीसीआई सेलेक्टर्स को संदीप शर्मा को चुनना चाहिए था. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. लेकिन सच्चाई यही है कि जब आप 31 साल के हो जाते हैं तो हर कोई आपको भुला देता है. जब कोई 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता है तब हर कोई बात करता है. लेकिन धीमी गेंद फेंकने वालों को कोई नहीं पूछता.

 

आईपीएल 2024 में खेले गए 10 मैचों में संदीप ने अब तक कुल 11 विकेट लिए हैं. इसमें उनके नाम 5 विकेट हॉल भी शामिल है. बता दें कि गावस्कर की गुजारिश के बाद भी बीसीसीआई शायद ही अब इस खिलाड़ी को टीम इंडिया के  भीतर शामिल करे.
 

ये भी पढ़ें:

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली- शाहीन अफरीदी टाइम्‍स स्‍क्‍वॉयर पर छाए, India vs Pakistan मैच से पहले एक पोस्‍टर ने दुनिया में मचाई धूम

विराट कोहली का लगातार 17वें सीजन IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाने के बाद छलका दर्द, RCB फैंस से कह दी बात, बोले- आपने हमें...

Oldest Debutant: 66 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाली पहली खिलाड़ी बनीं सैली बार्टन, विकेटकीपिंग में छाईं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share