'चोट के बावजूद टी20 WC में टीम इंडिया है सबसे मजबूत', ऑयन मोर्गन बोले- इनके पास तो 15 से भी ज्यादा टैलेंटेड खिलाड़ी हैं

Eoin Morgan On team india: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मार्गन का मानना है कि भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों के अलावा भी कई टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. ऐसे में टीम इंडिया बेहद मजबूत नजर आ रही है.

Profile

Neeraj Singh

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते रोहित शर्मा और विराट कोहली

विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते रोहित शर्मा और विराट कोहली

Highlights:

Eoin Morgan On team india: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मार्गन ने टीम इंडिया की तारीफ की है

Eoin Morgan On team india: मॉर्गन ने कहा कि टीम इंडिया में काफी ज्यादा गहराई है

Eoin Morgan On team india: आईपीएल 2024 खत्म हो चुका है और अब टीम इंडिया का अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 है. टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्ड कप इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके बाद शायद ही विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए आगे टी20 खेलें. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मार्गन ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सबसे मजबूत टीम बताई है. ऑयन मॉर्गन का मानना है कि भारत का प्रतिभा का भंडार और टीम के भीतर जबरदस्त गहराई उन्हें आगामी टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाती है. भारत लगभग उसी टीम के साथ उतर रहा है जो पिछले टी20 विश्व कप में खेली थी. हालांकि युवा यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है.

 

टीम काफी मजबूत है: मॉर्गन


मॉर्गन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘चोटों के बावजूद टूर्नामेंट में भारतीय टीम सबसे मजबूत है. उनकी मजबूती और गइराई शानदार है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे मेरे लिए प्रबल दावेदार हैं, कागजों पर उनका स्तर अलग दिखता है. अगर वे मैदान पर भी ऐसा करते हैं तो मुझे लगता है कि वे टूर्नामेंट में किसी को भी आसानी से हरा सकते हैं.’’बता दें कि ज्यादा ऑप्शन के चलते भारत शुभमन गिल और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल नहीं कर पाया.

 

मॉर्गन ने कहा, ‘‘अगर मैं टीम का चयन कर रहा होता तो एकमात्र फैसला जो अलग होता वह यह होता कि मैं यशस्वी जायसवाल पर शुभमन गिल को तरजीह देता. मैंने उसके साथ खेला है, मुझे पता है कि वह कैसे सोचता है. मुझे पता है कि वह कैसे काम करता है.’’ भारत लगभग हर टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है लेकिन एक दशक से अधिक समय से उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का कोई खिताब नहीं जीता है. टीम इंडिया ने आखिरी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीती थी.

 

टी20 विश्व कप के पिछले सत्र में उन्हें एडिलेड में सेमीफाइनल में तब चैंपियन बने इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया था. कई लोगों का तर्क है कि आईपीएल के बाद से टी20 फॉर्मेट में भारत के क्रिकेट में काफी सुधार हुआ है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन ने कहा कि यह विडंबना है कि भारत ने एकमात्र टी20 विश्व कप खिताब आईपीएल के अस्तित्व में आने से पहले जीता था. उन्होंने कहा, ‘‘यह भी एक विडंबना है क्योंकि हर कोई आईपीएल के बारे में बात करता है और इसने भारत के टी20 क्रिकेट में कैसे सुधार किया है. विडंबना यह है कि एकमात्र खिताब उन्होंने आईपीएल के आने से पहले जीता.’’
 

ये भी पढ़ें- 

ऋषभ पंत को एयरपोर्ट जाने में क्‍यों लग रहा था डर? भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज का खुलासा, कहा- भगवान ने मुझे...

सचिन तेंदुलकर-एमएस धोनी का टीम इंडिया हेड कोच के लिए आवेदन! बीसीसीआई को मिले 3000 एप्‍लीकेशन

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share